धमाकेदार डील! 40-50% डिस्काउंट पर मिल रहे ये 4 शेयर, भाव 100 रुपये से कम
शेयर बाजार इन दिनों काफी दबाव में है. इस कंडीशन में कई स्टॉक्स ऐसे हैं जो भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 40-50 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं. इन शेयरों में HCC, Punjab & Sind Bank, Motisons Jewellers, Hi-Tech Pipes जैसे नाम हैं.
Stocks Under 100 Rupees: जो स्मॉलकैप स्टॉक्स जो 100 रुपये से कम में मिलते हैं, वे अक्सर ही निवेशकों को अपनी ओर खींचते हैं, और कम दाम में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद रखते हैं. हालांकि, कम कीमत का मतलब हमेशा अच्छा स्टॉक नहीं होता. कुछ कंपनियां बाजार में दबाव के कारण अपने असली भाव से कम पर ट्रेड करती हैं. ऐसे स्टॉक्स में लंबे समय में जबरदस्त मुनाफा हो सकता है. आइए हम आपको 4 ऐसे शेयर के बारे में बताते हैं जो इस समय अपने 52 हफ्तों के हाई से 40 फीसदी से 55 फीसदी की डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC)
यह एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग कंपनी है, जो ट्रांसपोर्ट, वॉटर, पावर और अर्बन डेवलपमेंट जैसे सेक्टर्स में बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी ने कई मुश्किल और बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जैसे हाईवे, सुरंग, बांध और न्यूक्लियर प्लांट्स.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 4,639.43 करोड़ रुपये
- 52 हफ्तों का हाई: 50.90 रुपये
- करंट शेयर प्राइस: 25.50 रुपये
- गिरावट: करीब 50 फीसदी
हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड (Hi-Tech Pipes Ltd)
यह कंपनी स्टील ट्यूब्स और पाइप्स बनाने में माहिर है और इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल सेक्टर को अपनी सेवाएं देती है. कंपनी अपने रिसर्च और डेवलपमेंट पर जोर देती है जिससे वह क्वालिटी और एफिशिएंसी दोनों बनाए रखती है.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,813.75 करोड़ रुपये
- 52 हफ्तों का हाई: 210.75 रुपये
- करंट शेयर प्राइस: 89.30 रुपये
- गिरावट: लगभग 58 फीसदी
मोतीसन्स ज्वैलर्स लिमिटेड (Motisons Jewellers Ltd)
यह कंपनी भारत की जानी-मानी ज्वैलरी रिटेलर है जो सोने, हीरे और कीमती रत्नों की ज्वैलरी बेचती है. यह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की डिजाइनों के लिए जानी जाती है.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,927.57 करोड़ रुपये
- 52 हफ्तों का हाई: 33.40 रुपये
- करंट शेयर प्राइस: 19.58 रुपये
- गिरावट: लगभग 41 फीसदी
इसे भी पढ़ें- NSDL IPO से थर्राया CDSL ! 30 दिन में 12 % टूटा शेयर, अब होगा असली मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी
पंजाब एंड सिंध बैंक लिमिटेड (Punjab & Sind Bank Ltd)
यह एक सरकारी बैंक है जो भारत के अलग-अलग हिस्सों में शाखाओं के माध्यम से खुदरा, कॉरपोरेट और एग्रीकल्चर जैसी सर्विस देता है.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 20,243.70 करोड़ रुपये
- 52 हफ्तों का हाई: 63.46 रुपये
- करंट शेयर प्राइस: 28.53 रुपये
- गिरावट: लगभग 55 फीसदी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.