कंपनी का एक ऐलान और गोली की तरह भागा ये सोलर स्टॉक, 10% उछला, अपर सर्किट के साथ छुआ ऑल टाइम हाई
Saatvik Green Energy के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसकी वजह कंपनी की ओर से जारी किए तिमाही नतीजे हैं. कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन से इसके शेयरों को बूस्ट मिला है. यही वजह है कि गुरुवार को इसमें अपर सर्किट लग गया. तो कैसा रहा रिजल्ट, कितना बढ़ा मुनाफा देखें डिटेल.
Saatvik Green Energy share price: सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 9 अक्टूबर को शेयर बाजार में तहलका मचाते नजर आए. इसके शेयर एक ही झटके में 10% तक उछल गए, जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. इसी के साथ इसने अपना ऑल टाइम हाई भी छू लिया. शेयरों में आए इस जबरदस्त उछाल की वजह कंपनी की ओर से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी करना है. कंपनी के जबरदस्त मुनाफे और बढ़ती कमाई ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया, जिसका असर आज कंपनी के शेयरों में देखने को मिला.
Saatvik Green Energy के शेयर गुरुवार को 10 फीसदी उछाल के साथ 551.70 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. जबकि ये बीते दिन 501.55 रुपये पर बंद हुआ था. इसके शेयर एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹118.82 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा सिर्फ ₹21.24 करोड़ था. यानी मुनाफे में 459.3% की बेमिसाल बढ़ोतरी हुई है.
आमदनी भी तीन गुना से ज्यादा बढ़ी
कंपनी की टोटल इनकम जून तिमाही में ₹919.73 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹254.09 करोड़ थी. यानी कमाई में 272.28% का उछाल आया है. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम ₹915.72 करोड़ रही.
ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर
कंपनी का EBITDA भी शानदार रहा, जो ₹181.05 करोड़ दर्ज किया गया. ये पिछले साल ₹40.59 करोड़ था. इसमें 346.04% की बढ़त हुई है. वहीं EBITDA मार्जिन भी सुधरकर 19.77% पर पहुंच गया, जो पहले 16.5% था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद लुढ़का सोना, मुनाफावसूली शुरू, चांदी में भी तगड़ी गिरावट
ऑर्डर बुक में मजबूती
30 जून 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 4.05 गीगावॉट (GW) रही. जबकि डेट रेशियो यानी कर्ज में भी सुधार आया है. ये Q4FY25 के 1.36 से घटकर Q1FY26 में 1.28 पर आ गया है.
कंपनी का कारोबार
सात्विक ग्रीन एनर्जी इंटीग्रेटेड सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी है, जो हाई एफिशिएंसी पीवी मॉड्यूल्स का निर्माण करती है और EPC सर्विसेज देती है. वर्तमान में कंपनी की मॉड्यूल निर्माण क्षमता 3.8 GW है. कंपनी ने कुछ समय पहले अंबाला में 1 GW की नई क्षमता जोड़ी जा रही है. इसके अलावा, ओडिशा में 4 GW मॉड्यूल और 4.8 GW सोलर सेल्स के लिए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें