दिवाली से पहले ही आतिशबाजी! मुकुल अग्रवाल के एंट्री से रॉकेट बना ये शेयर, पोर्टफोलियो में आया नया बम?

पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 5.47 फीसदी ऊपर गया है, जबकि पिछले तीन महीने में 20.8 फीसदी गिरा है. फिलहाल स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. मुकुल महावीर अग्रवाल ने कंपनी में 2.88 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, यानी 6 लाख इक्विटी शेयर. उनकी एंट्री के बाद बाजार में सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है.

मुकुल अग्रवाल Image Credit: Canva, tv9

Mukul Agrawal Stock: दिवाली आने को है. निवेशकों की नजर बाजार पर है. इधर एक स्टॉक है जो फर्राटा भरे जा रहा है. यूं कहें तो दिवाली से पहले आतिशबाजी मचाये जा रहा है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में Solarium Green Energy Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का नाम बाजार में छा गया जब मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल का नाम इसके सितंबर (Q2) शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाई दिया. उनकी ताजा एंट्री के बाद स्टॉक में खरीदारी बढ़ी और शेयर करीब 9 फीसदी तक उछल गया. फिलहाल स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Mukul Agrawal की नई एंट्री से शेयर में तेजी

BSE पर शुक्रवार सुबह 10:50 बजे तक Solarium Green Energy का शेयर 354.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 329.85 रुपये से करीब 7.6 फीसदी ऊपर था. कंपनी का मार्केट कैप 740 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न ( BSE ) के मुताबिक, मुकुल महावीर अग्रवाल ने कंपनी में 2.88 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, यानी 6 लाख इक्विटी शेयर. उनकी एंट्री के बाद बाजार में सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है.

हाल ही में मिला बड़ा ऑर्डर

27 सितंबर को कंपनी को 18.77 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो Rooftop Solar PV Projects से जुड़ा है और इसकी कुल क्षमता 5,996 kW है. सबसे बड़ा ऑर्डर GAIL-रायगड (महाराष्ट्र) के लिए मिला है, जो NTPC Vidyut Vyapar Nigam Limited (NVVN) की ओर से दिया गया है. यह ऑर्डर देशभर में 1000 kW से ऊपर क्षमता वाले Rooftop Solar EPC प्रोजेक्ट्स के लिए जारी किया गया था.

कंपनी के फाइनेंशियल्स

वित्त वर्ष FY25 में Solarium Green Energy की आय 177 करोड़ रुपये से बढ़कर 230 करोड़ रुपये पहुंच गई, यानी करीब 30 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी. इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये हो गया, जो 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. मई 2025 तक कंपनी के पास 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जबकि 243 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए L1 स्टेटस हासिल है. इसके अलावा, कंपनी 44 करोड़ रुपये के टेंडर बिड्स में भी भाग ले रही है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Solarium Green Energy Limited देश की प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनियों में से एक है, जो टर्नकी सोलर सॉल्यूशंस और इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, टेस्टिंग, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग से लेकर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) तक की पूरी सेवा देती है. इसके अलावा, यह PV मॉड्यूल्स, इनवर्टर्स और ABT मीटर्स की सप्लाई भी करती है. कंपनी सोलर पंप, सोलर स्ट्रीटलाइट्स और फ्लोटिंग सोलर सिस्टम्स में भी काम करती है, जिससे इसके बिजनेस में डाइवर्सिफिकेशन आता है.

इसे भी पढ़ें- Vijay Kedia वाला शेयर धड़ाम! मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट, अब 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

शेयर परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- 52 वीक लो से लगातार भाग रहा शेयर, अब होगा स्टॉक स्प्लिट! पूरे एशिया तक जाता है कंपनी का अंडा!

क्या करती है कंपनी?

Solarium Green Energy एक सोलर कंपनी है जो घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने, सरकारी प्रोजेक्ट्स बनाने, फैक्ट्री और कमर्शियल बिल्डिंग्स में सोलर सिस्टम लगाने और ज़मीन पर बड़े सोलर प्लांट लगाने का काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.