बजट 2026 से पहले फोकस में आया स्पेस सेक्टर, इन 3 शेयरों पर रखें नजर, तेजी से स्केल-अप कर रही कंपनियां
बजट 2026 से पहले स्पेस सेक्टर निवेशकों के फोकस में है. सरकारी सपोर्ट और बढ़ते खर्च से सीई इन्फो सिस्टम्स, जेनेसिस इंटरनेशनल और एलएंडटी जैसे स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है. मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ और ISRO से जुड़ाव इन कंपनियों को लंबी अवधि के लिए आकर्षक बनाता है.
केंद्रीय बजट 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है. 1 फरवरी को बजट पेश कर होना है. ऐसे में स्पेस सेक्टर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है. बीते कुछ वर्षों में स्पेस और जियोस्पेशियल इकोसिस्टम भारत के उभरते ग्रोथ सेक्टर के तौर पर सामने आया है. यूनियन बजट 2025 में सरकार ने स्पेस सेक्टर के लिए ₹134.2 अरब का आवंटन किया था, जो पिछले साल के ₹130 अरब से अधिक था. इसमें से ₹61 अरब कैपिटल एक्सपेंडिचर और ₹73.1 अरब रेवेन्यू एक्सपेंडिचर के लिए रखे गए थे. इस मजबूत सपोर्ट के चलते बजट 2026 से भी सेक्टर को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. भारत का स्पेस सेक्टर फिलहाल करीब 8 अरब डॉलर का है जो अगले 8-10 साल में 40-45 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. बढ़ता बजटीय सपोर्ट, ISRO के बड़े लक्ष्य और निजी कंपनियों की भागीदारी को देखते हुए बजट 2026 से पहले ये 3 स्पेस स्टॉक्स फोकस में आ गए हैं.
सीई इन्फो सिस्टम्स
सीई इन्फो सिस्टम्स (MapmyIndia) पहला ऐसा शेयर है जिस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. कंपनी डिजिटल मैपिंग और जियोस्पेशियल सॉल्यूशंस में अग्रणी है और Maps as a Service, SaaS और PaaS जैसे इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म ऑफर करती है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 25.5% रही है, जबकि नेट प्रॉफिट CAGR 44.8% तक पहुंचा है. FY21 से FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू ₹1,525 मिलियन से बढ़कर ₹4,633 मिलियन हो गया. वहीं, इसका ROE औसतन 19.6% और ROCE 26.6% रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के साथ MoU और आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी परियोजनाएं कंपनी की मजबूती को और बढ़ाती हैं.
जेनेसिस इंटरनेशनल
दूसरा अहम नाम है जेनेसिस इंटरनेशनल का, जो जियोस्पेशियल और डिजिटल मैपिंग सेगमेंट में तेजी से उभर रहा है. कंपनी हाई-डेफिनिशन ADAS मैप्स, 3D सिटी मॉडल्स और AI-बेस्ड सॉल्यूशंस पर काम कर रही है. FY21 में जहां कंपनी का रेवेन्यू ₹796 मिलियन था. वहीं FY25 में यह बढ़कर ₹3,110 मिलियन हो गया. FY23 के बाद कंपनी प्रॉफिट में लौटी और FY25 में इसका नेट प्रॉफिट ₹561 मिलियन रहा. रेवेन्यू ग्रोथ FY25 में 56.9% दर्ज की गई, जो तेज स्केल-अप का संकेत है.
L&T
तीसरा बड़ा दांव एलएंडटी (L&T) पर है, जो लंबे समय से ISRO का भरोसेमंद पार्टनर रहा है. रॉकेट बूस्टर्स, सैटेलाइट हार्डवेयर और लॉन्च व्हीकल इंटीग्रेशन में कंपनी की मजबूत मौजूदगी है. पिछले 5 वर्षों में L&T का रेवेन्यू ₹13.6 लाख करोड़ से बढ़कर ₹25.6 लाख करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट CAGR 11.7% रहा. FY25 में कंपनी का ROE 18.2% और ROCE 21.9% दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Suzlon Energy में शेयरहोल्डिंग पैटर्न बदला, विदेशी निवेशकों की खरीद बढ़ी; घरेलू निवेशकों ने घटाया स्टेक
सेबी का बड़ा फैसला! अब शेयर बाजार में ऑक्शन के जरिए तय होगा क्लोजिंग प्राइस, 3 अगस्त से लागू होंगे नए नियम
डिविडेंड देने में ‘बाप’, कर्ज भी जीरो, इन 4 कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल; आपने भी लगाया है दांव?
