3 रुपये के इस शेयर ने किया मालामाल, साल भर में 1 लाख के बना दिए 1 करोड़; अब दिया झटका
मल्टीबैगर स्टॉक Sri Adhikari Brothers ने एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, लेकिन एक महीने से इसमें गिरावट का दौर जारी है. इससे निवेशकों को झटका लगा है, सोमवार को भी इसमें लगभग 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
Sri Adhikari Brothers Share Price: शेयर बाजा में कई ऐसे छोटे स्टॉक्स भी हैं, जो समय के साथ मल्टीबैगर शेयर बन चुके हैं. इन्हीं में से एक है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड. एक साल पहले यानी जनवरी 2024 में ये शेयर ₹3.75 के स्तर पर था, जो फरवरी 2025 में बढ़कर ₹390 के स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में इसने सालभर के अंदर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया, हालांकि मार्केट के इस उतार-चढ़ाव में इस शेयर ने भी लोगों को झटका दिया है. सोमवार को भी इसके शेयरों में लगभग 5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली, जिससे शेयर के भाव 371.15 रुपये पर पहुंच गए.
Sri Adhikari Brothers टेलीविजन ब्रांड SAB TV का संस्थापक है. ये 5,500 घंटों की लाइब्रेरी के साथ सबसे बड़े कंटेंट हाउसों में से एक है. इस टेलीविजन नेटवर्क फर्म के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. साल 2024 की शुरुआत में इसके शेयर के भाव ₹3.75 पर थे, जो फरवरी 2025 में बढ़कर 390 रुपये पर पहुंच गए. ऐसे में जिसने उस वक्त ₹1 लाख रुपये लगाये थे, उसका वो निवेश बढ़कर 1.04 करोड़ रुपये हो गए. इसने एक साल में लगभग 799.76% रिटर्न दिया है.
एक महीने में 76% तक लुढ़के शेयर
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन के शेयरों ने एक साल में भले धमाकेदार रिटर्न दिया हो, लेकिन पिछले एक महीने में इसमें तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके शेयर लगभग 76% तक गिर चुके हैं. पांच दिन में यह शेयर 23% और एक महीने में यह शेयर 73% तक टूट गया. इस दौरान इसकी कीमत करीबन 1400 रुपये टूट गए.
यह भी पढ़ें: बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर
कितना है कंपनी का रेवेन्यू?
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न नेटवर्क 30 से ज्यादा समय से मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में मजबूत उपस्थिति के साथ मल्टी लैंग्वेज, मल्टी-शैली कंटेंट का प्रोडक्शन कर रहा है. कंपनी का शुद्ध घाटा 2024-25 को समाप्त वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होकर ₹8.97 लाख हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का इसका लॉस ₹5.40 करोड़ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो वाला यह स्मॉलकैप शेयर 24 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड डेट पर होगा ट्रेड, क्या आपके पास है यह स्टॉक?
NBFC सेक्टर के इस पेनी शेयर ने छुआ अपर सर्किट, 1 रुपये से भी कम है कीमत, लगभग डेट फ्री है कंपनी
Market Outlook Dec 24: कंसोलिडेशन फेज में रह सकता है निफ्टी, 26400 अगला टारगेट
