Stock in news : Tata stocks, Adani Enterprises, Zomato, Wipro समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
आज बाजार के खुलने के साथ कुछ चुनिंदा शेयरों में खबरो के बदौलत हलचल देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

कल भारतीय बाजार में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी. कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी थी. पूरे हफ्ते की उतार-तढ़ाव के बीच आपको शुक्रवार को भी वॉलेटिलिटी दिख सकती है. अमेरिकी बाजारों में कल फिर से तेजी दिखी है. आज भी बाजार में वॉलिटिलिटी के आसार हैं. इसी के बीच आज बाजार के खुलने के साथ कुछ चुनिंदा शेयरों में खबरो के बदौलत हलचल देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
जोमैटो
जोमैटो का बोर्ड 22 अक्टूबर को QIP के जरिए से धन जुटाने पर विचार करेगा. यह कदम खाद्य वितरण क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच आया है.वहीं Q1 FY25 में कंपनी ने 253 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
एलटीआईमाइंडट्री
इस आईटी सॉल्यूशंस प्रदाता ने Q2 FY25 में 7.75 फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. कंपनी का राजस्व 9,432 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 5.91 फीसदी की वृद्धि हुई. कंपनी ने इस तिमाही में 2,500 से अधिक नए कर्मचारियों को जोड़ा.
अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी एंटरप्राइजेज ने 4,200 करोड़ रुपये की राशि QIP के माध्यम से जुटाई है, जिसे भविष्य की विकास योजनाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यह QIP 4.2 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है.
एक्सिस बैंक
बैंक ने 2FY25 में 18 फीसदी की वार्षिक वृद्धि के साथ 6,918 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. लेकिन बैंक ने ऋण हानि प्रावधानों में वृद्धि देखी, लेकिन उसकी संपत्ति की क्वालिटी में सुधार हुआ है, जिसमें सकल एनपीए अनुपात 1.44 फीसदी रहा.
विप्रो
Q2FY25 में विप्रो ने 21.3 फीसदी की सलाना वृद्धि के साथ 3,201 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. कंपनी का राजस्व 22,300 करोड़ रुपये रहा, जो वार्षिक आधार पर थोड़ा कम था लेकिन तिमाही आधार पर बढ़ा. कंपनी के बड़े सौदों की बुकिंग 1.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो महत्वपूर्ण वृद्धि का संकेत है.
भारत फोर्ज
कंपनी 544.5 करोड़ रुपये में AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग का अधिग्रहण करने जा रही है, जिससे वह वाणिज्यिक वाहन एक्सल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करेगी. यह रणनीतिक कदम भारत फोर्ज की ऑटोमोटिव घटकों के बाजार में विविधता लाने की योजना के अनुरूप है.
नेस्ले इंडिया
इस एफएमसीजी कंपनी ने Q2FY25 में 8.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 986.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. नेस्ले अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और उसने बिना रिफाइंड शुगर वाले नए सेरेलैक वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं.
लार्सन एंड टुब्रो
कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रोलाइजर कारखाने को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है, जो ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए है. यह पहल कंपनी की नई ऊर्जा पहलों को बढ़ाने की रणनीति के साथ मेल खाती है.
टाटा स्टॉक्स
हाल ही में टाटा ट्रस्ट्स के बोर्ड की बैठक के बाद नोएल टाटा के टाटा सन्स बोर्ड में शामिल होने की संभावना है.
Latest Stories

भारत-पाक टेंशन से टूटा बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, सेंसेक्स 80,000 के नीचे आया

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का निवेशकों को तोहफा, देगी 1100 फीसदी डिविडेंड, रखें स्टॉक्स पर नजर!

भारत-पाक तनाव से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा, क्या निवेशक शेयर बेच दें या बने रहें?
