रुपया और बाजार फिसले, सेंसेक्स 142 अंक गिरा, फार्मा, मेटल और FMCG शेयरों में खरीदारी

कल की तेजी के बाद आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स के अधिकतर शेयर गिरावट में कारोबार करते दिखे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 142 अंकों की गिरावट के साथ 83,574 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 35 अंक गिरकर 25,485 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 142 अंकों की गिरावट के साथ 83,574 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 35 अंक गिरकर 25,485 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी फार्मा, मेटल और FMCG शेयरों में देखने को मिली.

इन सेक्टर में तेजी

बुधवार की सुबह के कारोबार में NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में से Nifty FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी देखी गई. वहीं दूसरी ओर, आईटी, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

Bajel Projects में शानदार तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Bajel Projects के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए. दरअसल, कंपनी अपनी Ranjangaon प्लांट की क्षमता बढ़ाने जा रही है. गैल्वनाइजेशन की सालाना क्षमता को 40,500 MT से बढ़ाकर 1,10,000 MT किया जाएगा. कंपनी इसमें 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

बुधवार को रुपये की कमजोर शुरुआत

बुधवार को भारतीय रुपया 15 पैसे कमजोर होकर खुला. रुपये ने 85.85 प्रति डॉलर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि मंगलवार को यह 85.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यह गिरावट टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच देखने को मिली.

सेंसेक्स के शेयर चढ़े ( महज 11 शेयर चढ़े )

सोर्स-BSE

निफ्टी-50 के टॉप गेनर

शेयर का नामखुलने का भावहाईलोपिछला बंदकरंट भावबदलाव (%)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)₹2,399.00₹2,431.80₹2,397.10₹2,392.70₹2,425.901.39%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)₹2,520.50₹2,524.00₹2,495.70₹2,484.60₹2,512.501.12%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹671.25₹675.00₹671.00₹668.95₹674.650.85%
सिप्ला (CIPLA)₹1,486.00₹1,501.20₹1,486.00₹1,488.30₹1,500.200.80%
जिओ फाइनेंशियल (JIOFIN)₹329.00₹332.75₹328.80₹328.85₹331.150.70%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी 50 के टॉप-लूजर

शेयर का नामखुलने का भावहाईलोपिछला बंदकरंट भावबदलाव (%)
विप्रो (WIPRO)₹268.00₹269.40₹264.95₹269.65₹266.95-1.00%
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)₹792.00₹797.95₹786.35₹794.15₹787.55-0.83%
एलएंडटी (LT)₹3,605.00₹3,605.10₹3,568.20₹3,606.40₹3,577.30-0.81%
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)₹1,820.00₹1,821.00₹1,799.00₹1,816.90₹1,802.80-0.78%
टाटा स्टील (TATASTEEL)₹161.95₹161.95₹160.42₹161.97₹160.74-0.76%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजारों का हाल (सुबह के 9:11 बजे तक)

  • गिफ्ट निफ्टी में 16 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 24 अंकों की तेजी रही.
  • हैंग सेंग में 175 अंकों की गिरावट रही.
  • ताइवान के बाजार में 50 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.19 फीसदी मजबूती देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

8 जुलाई यानी कल बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स 270 अंक से ज्यादा चढ़कर 83, 713 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में करीब 61 अंक उछलकर 25, 523 पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही थी। टाइटन का शेयर करीब 6फीसदी से ज्यादा गिरा जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा था। इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट रही। NSE के फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स गिरकर बंद हुए थे।

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.