Stock Market: भारत में बंद, पर जापान से लेकर जर्मनी तक बहार, जानें बड़े बाजारों का कैसा रहा हाल?

Indian Stock Market आज भले ही महावीर जयंती के अवकाश के चलते बंद रहे. लेकिन, इस दौरान दुनिया के ज्यादातर बड़े बाजारों में जोरदार रैली देखी गई है. जापान से लेकर जर्मनी तक के शेयर बाजारों Trump Tariff Pause के बाद 3-4% की तेजी का रुख रहा.

दुनियाभर के बाजारों में तेजी का रुख Image Credit: freepik

US President डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को जिस Tariff Plan का ऐलान किया, उसे ठीक एक सप्ताह बाद 9 अप्रैल को 90 दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया. Trump Tariff Pause के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई. बेंचमार्क इंडेक्स Dow Jones, Nasdaq और S&P 500 में 2008 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी तेजी आई.

US Stock Market की तर्ज पर ट्रंप की तरफ से टैरिफ पॉज किए जाने पर यूरोप और एशिया के बाजारों ने भी पॉजिटिव रिएक्शन दिया है. गुरुवार 10 अप्रैल को भारतीय बाजार तो महावीर जयंती की वजह से बंद हैं. लेकिन, यूरोप और एशिया के ज्यादातर बड़े बाजारों में जोरदार तेजी का रुख है. वहीं, GIFT NIFTY से भारतीय बाजार को लेकर जो संकेत मिल रहे हैं, उसे देखते हुए शुक्रवार को भारतीय बाजारों में भी तेजी का रुख रह सकता है.

एशियाई बाजारों का कारोबार

एशियाई बाजारों में जापान, ताइवान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के बाजारों में जोरदार तेजी का रुख रहा. जापान के बेंचमार्क इंडेक्स Nikkei 225 में 10 अप्रैल को 8.36 फीसदी की तेजी आई. यह इंडेक्स 2,894.97 अंक चढ़कर 34,609 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह सिंगापुर के बेंचमार्क इंडेक्स Straits Times में 5.15 फीसदी की तेजी रही और यह इंडेक्स 184.14 अंक उछलकर 3,577.83 अंक पर बंद हुआ. Taiwan Weighted इंडेक्स 8.46 फीसदी तेजी के साथ 1,608.27 अंक उछलकर 19,000.03 अंक पर बंद हुआ. वहीं, दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 6.19 फीसदी तेजी के साथ 151.36 अंक के उछाल के साथ 2,445.06 अंक पर बंद हुआ.

चीन के बाजारों में भी बहार

ट्रंप की तरफ से टैरिफ पर 90 दिन की रोक भले ही चीन के पर लागू नहीं है. लेकिन, इसके बाद भी चीन के बाजारों ने गुरुवार को ट्रंप के टैरिफ पॉज पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. हांग कांग का बेंचमार्क इंडेक्स हेंग सेंग गुरुवार को 2.02 फीसदी तेजी के साथ 417.29 अंक के उछाल के साथ 20,681.78 अंक पर बंद हुआ. वहीं, Shanghai Composite 1.14 फीसदी तेजी के साथ 36.83 अंक बढ़कर 3,223.64 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा

यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख जारी

यूरोपीय बाजारों में भी ट्रंप के टैरिफ पॉज का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. यूरोप की तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी तीनों देशों के बेंचमार्क इंडेक्स ट्रंप के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, एक दिन पहले जहां यूरोपियन यूनियन अमेरिका पर चीन की तरह पलटवार करते हुए टैरिफ लगाने की तैयारी कर रही थी. वहीं, 10 अप्रैल को अब इस मामले को 90 दिनों के लिए टालने का ऐलान किया गया है. ब्रिटेन का बेंचमार्क इंडेक्स FTSE100 जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ और दोपहर बाद तक 4 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड करते दिखा. वहीं, जर्मनी का बेंचमार्क इंडेक्स DAX भी 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. इसी तरह फ्रांस का CAC भी पांच फीसदी से ज्यादा तेजी में दिखा है.

Dow फ्यूचर में गिरावट

ट्रंप की टैरिफ वापसी पर बुधवार को जोरदार तेजी का रुख दिखाने के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गुरुवार को बिकवाली हावी हो सकती है. अमेरिकी बाजार में 10 अप्रैल के लिए कारोबार शुरू होने से पहले ही Dow Future में 1.24 फीसदी की गिरावट दिख रही है.