14 अप्रैल को शेयर बाजार बंद, अंबेडकर जयंती पर NSE और BSE पर नहीं होगा कारोबार
आज, 14 अप्रैल को नए हफ्ते के दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. साथ ही इस हफ्ते 2 छुट्टी रहने वाली है. इस दिन न सिर्फ इक्विटी मार्केट, बल्कि करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स, और ट्राई-पार्टी रेपो सिस्टम जैसे सभी सेगमेंट्स में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए इस हफ्ते खास है क्योंकि अप्रैल 2025 में दो बार बाजारों में छुट्टी रहेगा. सोमवार यानी आज, 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे. इस दिन न सिर्फ इक्विटी मार्केट, बल्कि करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR), और ट्राई-पार्टी रेपो सिस्टम जैसे सभी सेगमेंट्स में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
इस हफ्ते दो बड़ी छुट्टियां
इस हफ्ते बाजार में 2 छुट्टियां रहने वाली है. पहली छुट्टी आज, सोमवार, 14 अप्रैल 2025 – डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर है. दूसरी- शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 – गुड फ्राइडे के मौके पर है. इन दोनों ही दिनों पर सभी प्रकार के ट्रेडिंग सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगा.
अप्रैल 2025 की शेयर बाजार छुट्टियां
- गुरुवार, 10 अप्रैल – महावीर जयंती
- सोमवार, 14 अप्रैल – डॉ. अंबेडकर जयंती
- शुक्रवार, 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
इसे भी पढ़ें- चीते की तरह भागा ये फर्टिलाइजर स्टॉक, सऊदी की कंपनी से किया डील; दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
2025 में कुल कितनी छुट्टियां हैं?
2025 में NSE और BSE में कुल 14 निर्धारित छुट्टी रहेंगे, जो कि शनिवार और रविवार को छोड़कर तय किए गए हैं.
- 26 फरवरी: महाशिवरात्रि
- 14 मार्च: होली
- 31 मार्च: ईद-उल-फित्र
- 1 मई: महाराष्ट्र दिवस
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
- 2 अक्टूबर: गांधी जयंती और दशहरा
- 21 अक्टूबर: दीवाली
कैसा रहा था शुक्रवार का कारोबार?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 11 अप्रैल को सेंसेक्स 1310 अंक यानी 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी करीब 429 अंकों की तेजी के साथ 22,829 बंद हुआ था. कारोबार के दौरान NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही थी. मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 4.09 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.19 फीसदी, फार्मा 2.43 फीसदी, ऑयल एंड गैस 2.20 फीसदी और ऑटो 2.03 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.