चीते की तरह भागा ये फर्टिलाइजर स्टॉक, सऊदी की कंपनी से किया डील; दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
सऊदी की माइनिंग कंपनी के साथ यह डील कंपनी के लिए न केवल एक बड़ा बिजनेस मौका है बल्कि इससे भारत के किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा. इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में 79 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 286 फीसदी की रिटर्न दिया है.

Coromandel International share price: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को एक बड़ी तेजी देखने को मिली. इस तेजी में एग्री-सोल्यूशन कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International Ltd) के शेयरों में 7 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली. यह उछाल कंपनी द्वारा सऊदी अरब की माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ एक MoU साइन करने के बाद आई है.
Coromandel International Ltd के शेयरों की चाल
कोरोमंडल के शेयर शुक्रवार को 6.9 फीसदी उछलकर 2,144.00 रुपये तक पहुंच गए, जो कि इसके प्रीवियस क्लोजिंग भाव 2,005.25 रुपये से काफी ऊपर है. कंपनी का मार्केट कैप अब 63,053.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
- बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 0.68 फीसदी की तेजी देखी गई है.
- पिछले एक महीने में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- बीते एक साल में शेयर ने 79 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- वहीं 5 साल में 286 फीसदी की रिटर्न दिया है.

डील के बारे में
कोरोमंडल इंटरनेशनल ने सऊदी अरब की माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ एक डील किया है. यह समझौता Di-Ammonium Phosphate (DAP) और NP/NPK फर्टिलाइजर्स की सप्लाई के लिए किया गया है. इसका मकसद भारत की एग्रीकल्चर सेक्टर को स्थायी और नियमित फर्टिलाइजर सप्लाई सुनिश्चित करना है.

क्या है मैनेजमेंट का रिएक्शन?
कंपनी के डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक सोर्सिंग, श्री नारायणन वेल्लयन ने कहा कि हाल के समय में ग्लोबल सप्लाई में आई बाधाओं के कारण भारत में DAP की उपलब्धता पर असर देखने को मिला. Ma’aden के साथ यह स्ट्रैटेजिक पार्टनर हमारी पुरानी और विश्वसनीय साझेदारी का विस्तार है, जिससे हम भारतीय किसानों तक समय पर और आवश्यक उर्वरक पहुंचा सकेंगे.
कंपनी के प्रोफाइल
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे बड़ी फॉस्फेटिक फर्टिलाइज़र मैन्युफैक्चरर और सेलर है. यह कंपनी मुख्य रूप से दो क्षेत्रों में कार्य करती है. पहला- न्यूट्रिएंट और उससे जुड़े अन्य व्यवसाय जैसे फर्टिलाइज़र, स्पेशलिटी न्यूट्रिएंट्स, बायो प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट. दूसरा- क्रॉप प्रोटेक्शन जैसे कीटनाशक और फसल सुरक्षा सॉल्यूशन.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली
