भारत-पाक टेंशन से बाजार बेअसर, सेंसेक्स 80,000 पार, सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी
28 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. हालांकि इसके पहले कारोबारी दिन बिकवाली देखी गई थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 811 अंकों तेजी के साथ 80,520 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 214 अंक उछलकर 24,248 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी तो 8 में गिरावट देखने को मिल रही है.
Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 811 अंकों तेजी के साथ 80,520 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 214 अंक उछलकर 24,248 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी तो 8 में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिली .
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप-गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
इसे भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस कंपनी ने 3 साल में 404 फीसदी का दिया रिटर्न, निवेशकों की हुई मौज
FII-DII के आंकड़े
25 अप्रैल के कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 15,524.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,571.70 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 16,170.72 करोड़ के शेयर खरीदे और 12,630.87 करोड़ के शेयर बेचे थे. इस दौरान घरेलू निवेशकों और विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव दिखी थी.
कैसा रहा पिछला कारोबारी दिन
25 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार में भारी दबाव देखा गया था. सेंसेक्स 589 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 207 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट देखने को मिली थी. अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और जौमेटो के शेयर करीब 3.50 फीसदी गिरकर बंद हुए. TCS, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में मामूली तेजी रही थी. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही. NSE का निफ्टी मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यदा 3.24 फीसदी गिरा. वहीं, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.