आज बुद्ध पूर्णिमा पर शेयर बाजार खुला है या बंद, यहां देखें छुट्टियों की लिस्‍ट

12 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शेयर बाजार खुला है या बंद इसके लेकर निवेशक कंफ्यूजड हैं. अगर आप भी इसी दुविधा में है तो हम आपको बताएंगे कि एनएसई और बीएसई के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक छुट्टी है या नहीं. साथ ही आने वाले दिनों में और कब-कब मार्केट बंद रहेगा.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे. Image Credit: Getty Images, canva

Stock market Holidays: भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के आखिरी दो सत्रों में बिकवाली का दबाव देखनें को मिला. शुक्रवार को सेंसेक्‍स के 800 अंकों से ज्‍यादा टूटने से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ. 9 मई को सेंसेक्स 79,454.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 266 अंक गिरकर 24,008 पर आ गया. मार्केट में ये गिरावट भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आई. हालांकि अब निवेशक अगले कारोबारी सत्र का इंतजार कर रहे हैं. मगर वे कंफ्यूज्‍ड हैं कि 12 मई यानी सोमवार को बाजार खुलेगा या नहीं, क्‍योंकि आज बुद्ध पूर्णिमा है. अगर आप भी छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो यहां देखें NSE के हॉलीडे कैलेंडर की लिस्‍ट.

क्‍या कहता है NSE का कैलेंडर?

NSE की ओर से जारी हॉलीडे 2025 कैलेंडर के मुताबिक 12 यानी आज मार्केट खुला रहेगा. इसमें बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी नहीं है. ऐसे में निवेशक सोमवार को ट्रेडिंग कर सकते हैं. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (bseindia.com) पर उपलब्ध 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार भी बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानी 12 मई 2025 को मार्केट खुले रहेंगे. कैलेंडर के अनुसार मई 2025 में केवल एक ही अवकाश था, जो 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया गया.

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के लिए ये कंपनी बनी पारस पत्‍थर, बदल गए दिन, नहीं कहलाएंगे डिफॉल्‍टर

आने वाली छुट्टियों की लिस्‍ट

एनएसई कैलेंडर के मुताबिक अगला अवकाश 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस और फिर 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर होगा. अक्टूबर में तीन अवकाश होंगे जो 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा शामिल है. इसके बाद 5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बाजार बंद रहेगा.

Latest Stories

इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार

FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर

इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर