बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. जुलाई सीरीज के लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 83,902 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 54 अंक उछलकर 25,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: आज बाजार की शुरुआत देखने को मिली. कल भी बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 83,902 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 54 अंक उछलकर 25,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, मेटल और फार्मा शेयर जोरदार रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर चढ़े

सोर्स-BSE

निफ्टी के गेनर

कंपनी का नामओपनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंद भावकरंट भाव% बदलाव
इंफोसिस (INFY)₹1,618.00₹1,644.90₹1,616.00₹1,606.80₹1,637.00+1.88%
टेक महिंद्रा (TECHM)₹1,675.00₹1,699.00₹1,675.00₹1,671.20₹1,689.80+1.11%
विप्रो (WIPRO)₹265.00₹268.70₹265.00₹264.55₹267.15+0.98%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)₹683.80₹690.90₹681.10₹683.80₹690.40+0.97%
टीसीएस (TCS)₹3,487.20₹3,487.20₹3,441.10₹3,429.70₹3,463.10+0.97%
सोर्स-NSE, समय- 9:30 AM

निफ्टी के लूजर

कंपनी का नामओपनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंद भावकरंट भाव% बदलाव
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)₹875.50₹875.50₹850.00₹879.10₹850.40−3.26%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹695.75₹698.85₹688.00₹696.45₹689.00−1.07%
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)₹2,054.00₹2,057.50₹2,032.20₹2,053.80₹2,032.90−1.02%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)₹2,410.50₹2,413.90₹2,382.00₹2,410.10₹2,386.60−0.98%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)₹2,340.00₹2,363.80₹2,327.00₹2,369.50₹2,349.00−0.87%

एशियाई बाजारों का अपडेट (सुबह के 9 बजे तक)

कल बाजार में रही हल्की तेजी

बीते दिन बाजार में हल्की तेजी रही थी. सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 83,697 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 25 अंक की तेजी रही, ये 25,542 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट रही. NSE का मीडिया इंडेक्स 1.31 फीसदी गिरा. IT, रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी. मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी रही

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.