बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 95 अंक लुढ़का, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में हल्की तेजी, तिमाही नतीजों बाद चढ़ा ITC 

शुक्रवार को सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान देखने को मिला. निफ्टी ऑटो, IT, FMCG, रियल्टी, PSU बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर पर दबाव देखने को मिला. ब्रॉडर मार्केट में भी हल्की मजबूती दिखी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना रहा. BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 95 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 84,310 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी50 भी 29 अंक या 0.11 फीसदी फिसलकर 25,849 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शुरुआती लूजर्स में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, सन फार्मा और अडानी पोर्ट्स शामिल रहे. ब्रॉडर मार्केट में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.08 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

ITC में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में ITC में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 424 रुपये पहुंच गया. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे. हालांकि इस दौरान बाजार में बिकवाली रही थी.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख

शुक्रवार को सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान देखने को मिला. निफ्टी ऑटो, IT, FMCG, रियल्टी, PSU बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर पर दबाव देखने को मिला. ब्रॉडर मार्केट में भी हल्की मजबूती दिखी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियन मार्केट का हाल ( 9:08 AM तक )

इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!

हफ्ते के चौथे दिन बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 593 अंक टूटा

गुरुवार, 30 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 593 अंक गिरकर 84,404 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 176 अंक फिसलकर 25,878 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, L&T और BEL के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही और NSE के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.