बाजार में बिकवाली, निफ्टी 25,000 के नीचे आया, रियल्टी और मीडिया छोड़ सभी दबाव में; Olectra 7% फिसला

26 मई के तेजी के बाद आज बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 464 अंकों की गिरावट के साथ 81,738 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 119 अंक फिसलकर 24,876 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान रियल्टी और मीडिया इंडेक्स छोड़कर सभी में गिरावट देखने को मिली.

NSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 464 अंकों की गिरावट के साथ 81,738 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 119 अंक फिसलकर 24,876 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 में गिरावट और 1 में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स में रियल्टी और मीडिया छोड़कर सभी में दबाव देखने को मिला.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( निफ्टी-50 के महज 5 शेयरों में तेजी)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%में )
BEL384.50388.80383.45384.55386.650.55
DRREDDY1,243.901,249.001,240.601,240.901,243.900.24
HINDALCO661.4665.7659.25661.45662.80.2
INDUSINDBK798.60807.20798.00800.10801.000.11
CIPLA1,485.701,489.201,480.401,484.201,485.000.05
सोर्स-NSE, समय-9:37 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( ग्रासिम, उल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC में बिकवाली)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%में )
GRASIM2,656.002,658.402,603.402,656.402,607.50-1.84
ULTRACEMCO11,676.0011,722.0011,482.0011,689.0011,510.00-1.53
NTPC344344.5337.15343.5338.25-1.53
AXISBANK1,215.201,216.701,196.001,215.201,197.60-1.45
M&M3,080.203,085.003,030.003,080.203,043.90-1.18
सोर्स-NSE, समय-9:37 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एक्सिस बैंक में बिकवाली)

सोर्स-BSE

Olectra के शेयरों में 7% की गिरावट, महाराष्ट्र सरकार ने टेंडर किया रद्द

आज Olectra Greentech Ltd. के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह थी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक का आदेश, जिसमें उन्होंने कंपनी को मिला बस सप्लाई टेंडर रद्द करने के निर्देश दिए.

ITC, Colgate Palmolive और Kennametal के शेयरों पर रहेंगी नजर

मंगलवार को ITC, Colgate Palmolive (India) और Kennametal India के शेयरों पर खास नजर रहेगी. इसकी वजह इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इन तीनों कंपनियों के शेयर 28 मई को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड किए जाएंगे. यानी अगर कोई निवेशक इन कंपनियों का डिविडेंड पाना चाहता है, तो उसे 28 मई से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे.

एशियाई बाजारों में बिकवाली से बिगड़ा सेंटीमेंट

  • आज शुरुआती कारोबार में लगभग सभी एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली.
  • गिफ्ट निफ्टी में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 62 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 119 अंकों की कमजोरी देखी गई.
  • ताइवान के बाजार में भी 134 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

कल बाजार में रही जोरदार तेजी

बीते कारोबारी दिन यानी 26 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 के स्तर पर बंद हुआ था.वहीं, निफ्टी में भी 148 अंक उछलकर 25,001 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट रही थी. महिंद्रा, HCL टेक, टाटा मोटर्स 2.17 फीसदी तक ऊपर बंद हुए थे. इटरनल यानी जोमैटो में 4.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी. NSE के सभी सेक्टर्स ऊपर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.