आज CEAT, TVS Motor, JSW Steel समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें नजर!

भारतीय शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. निफ्टी 50 और FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स के रिव्यू से जुड़े बदलावों के अलावा कुछ कंपनियों की रेटिंग्स, सरकारी मंजूरियां और नए प्रोजेक्ट्स ने भी बाजार का ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं किन-किन शेयरों में हलचल दिख सकती है.

फोकस में शेयर Image Credit: Canva

Stocks To Watch: बीते कारोबारी दिन, शुक्रवार को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी 25000 के नीचे आ गया था. वीकली चार्ट पर देखें तो निफ्टी अभी भी अपने 20 DMA 24,579 के ऊपर कामकाज कर रहा है. निफ्टी की इस हफ्ते की चाल बाजार के लिए बहुत कुछ निर्धारित करने वाली है. इन सब के अलावा आज कई शेयर हैं जिनमें खबरों के दम हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.

InterGlobe Aviation और Max Healthcare

एयरलाइन कंपनी InterGlobe Aviation (IndiGo) और हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर Max Healthcare को सितंबर के अंत से Nifty 50 Index में शामिल किया जाएगा. यह बदलाव इंडेक्स के छमाही रिव्यू के तहत किया जा रहा है.

IndusInd Bank और Hero MotoCorp

प्राइवेट सेक्टर का बैंक IndusInd Bank और टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Hero MotoCorp को निफ्टी 50 से बाहर कर दिया जाएगा.

FTSE All World Index Rejig

22 सितंबर 2025 से इस इंडेक्स में शामिल होने वाले भारतीय शेयर हैं:

Indian Overseas Bank

Authum Investments

Hexaware Technologies

Cholamandalam Financial Services

Godfrey Phillips India

JK Cement

MCX

Narayana Health

IndusInd Bank

निफ्टी 50 से बाहर होने के अलावा बैंक इसलिए भी खबरों में है क्योंकि CRISIL ने इसकी लंबी अवधि की रेटिंग को ‘Rating Watch with Negative Implications’ से हटा दिया है. अब रेटिंग ‘Crisil AA+’ पर कायम रखी गई है लेकिन आउटलुक ‘Negative’ दिया गया है.

Yes Bank

SMBC को आरबीआई से बैंक में 24.99 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिली है. हालांकि हिस्सेदारी बढ़ने के बाद भी SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा. याद रहे, मई 2025 में SMBC ने Yes Bank में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.

इसे भी पढ़ें- रेलवे मालगाड़ियों से जुड़ी कंपनी के शेयरों में लगी आग, मिला ₹103 का ऑर्डर, डिविडेंड हिस्ट्री शानदार

Mazagon Dock Shipbuilders

केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय और Mazagon Dock को जर्मनी की मदद से छह पनडुब्बियां बनाने के लिए “Project 75 India” पर बातचीत शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 70,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

JSW Steel

कंपनी को ओडिशा सरकार से 1,472.69 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस केओंझार जिले के जाजंग आयरन ओरे ब्लॉक से जून 2024 से जून 2025 तक की अवधि में डिस्पैच में कमी के कारण जारी किया गया है.

TVS Motor

कंपनी ने Venu Srinivasan को एक बार फिर से अपने बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दी है.

CEAT

कंपनी की यूनिट OHT Lanka ने श्रीलंका की BOI (Board of Investment) के साथ 171 मिलियन डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Brigade Enterprises

कंपनी ने चेन्नई के Old Mahabalipuram Road (OMR) पर सात एकड़ जमीन लीज पर ली है, जहां यह एक बड़ा मिक्स-यूज प्रोजेक्ट बनाएगी. इसमें 10 लाख वर्गफुट से ज्यादा का ग्रेड-A ऑफिस स्पेस और 225 कमरों वाला 5-स्टार होटल शामिल होगा. इसके अलावा कंपनी ने बेंगलुरु में एक नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट भी घोषित किया है, जिससे करीब 950 करोड़ रुपये की संभावित आय हो सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.