Stocks To Watch: HAL, Swiggy, Biocon समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा एक्शन!

Stocks to Watch: आज के कारोबारी सत्र में कई बड़ी कंपनियों के शेयर निवेशकों की नजर में रहेंगे. तिमाही नतीजों से लेकर फंड रेज़िंग, ऑर्डर, कानूनी फैसले और डील्स तक, बाजार में हलचल बढ़ने के पूरे संकेत हैं. आइए जानते हैं, किन स्टॉक्स पर आज ध्यान रहेगा.

स्टॉक्स टू वाच. Image Credit: Canva

Stocks to Watch: आज से बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है. पिछले कारोबारी हफ्ते निफ्टी में 0.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इस हफ्ते बाजार किस ओर करवट लेता है, ये देखना होगा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार थोड़ा सहमा हुआ है. आज का सत्र खबरों और नतीजों से भरा हुआ रहेगा. रेल, एयरोस्पेस, हेल्थकेयर और एफएमसीजी से जुड़ी कंपनियों में ट्रेडिंग वॉल्यूम और वोलैटिलिटी दोनों बढ़ सकती हैं.

आज आएंगे इन दिग्गजों के नतीजे

ONGC, Bajaj Finance, Vodafone Idea, Ather Energy, Bajaj Consumer Care, Emami, Balaji Amines, DOMS Industries, Gujarat Gas, HUDCO, Jindal Stainless, KPIT Technologies, CE Info Systems, Sun Pharma Advanced Research, Sula Vineyards, Syrma SGS Technology, Triveni Turbine और V-Mart Retail.

Ashoka Buildcon को मिला 539 करोड़ रुपये का रेलवे प्रोजेक्ट

Ashoka Buildcon को North Western Railway (Jaipur) से 539.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट अजमेर डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन से जुड़ा है. इस खबर के बाद आज स्टॉक में हलचल देखी जा सकती है.

HAL ने GE के साथ साइन की बड़ी डील

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) ने General Electric (USA) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत कंपनी 113 F404-GE-IN20 इंजन और सपोर्ट पैकेज की सप्लाई करेगी. ये इंजन 97 LCA Mk1A एयरक्राफ्ट प्रोग्राम के लिए होंगे, जिनकी डिलीवरी 2027 से 2032 के बीच होगी.

Swiggy जुटाएगी 10,000 करोड़ रुपये

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy के बोर्ड ने Qualified Institutional Placement (QIP) के ज़रिए 10,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दी है. इससे कंपनी को अपनी एक्सपेंशन योजनाओं को रफ्तार देने में मदद मिलेगी.

Biocon के विशाखापत्तनम प्लांट पर USFDA निरीक्षण

Biocon की विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) स्थित API यूनिट पर USFDA ने 3 से 7 नवंबर तक GMP सर्विलांस इंस्पेक्शन किया. निरीक्षण के बाद दो ऑब्ज़र्वेशन जारी की गई हैं. कंपनी अब इन पर नियामकीय प्रक्रिया के अनुसार जवाब देगी.

Lupin को USFDA से बड़ी राहत

Lupin के पुणे स्थित Bioresearch Centre पर USFDA ने 3 से 6 नवंबर तक ऑनसाइट इंस्पेक्शन किया और जीरो ऑब्ज़र्वेशन (Form 483) के साथ निरीक्षण पूरा किया. यह कंपनी के लिए एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है.

Allied Blenders को कोर्ट से बड़ी जीत

Allied Blenders & Distillers (ABD) को Madras High Court से राहत मिली है. कोर्ट ने John Distilleries की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ABD के ब्रांड ‘Officer’s Choice’ के ट्रेडमार्क को रद्द करने की मांग की गई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने ABD की याचिका को स्वीकार करते हुए John Distilleries के ‘Original Choice’ ट्रेडमार्क को रद्द करने का आदेश दिया है.

Patanjali Foods ने घोषित किया 1.75 रुपये का डिविडेंड

Patanjali Foods के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 1.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर 2025 तय की गई है.

Havells India और HPL Group के बीच विवाद खत्म

Havells India ने HPL Group और उसके प्रमोटर्स के साथ समझौता करार (Settlement Agreement) किया है. इसके तहत Havells ने 129.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. समझौते के बाद HPL Group ने ‘HAVELLS’ ब्रांड पर कोई दावा नहीं करने और अपनी कंपनियों के नाम बदलने पर सहमति दी है. यह ब्रांड विवाद 1971 से चला आ रहा था.

Bharti Airtel में Singtel की हिस्सेदारी में कमी

Singtel की सब्सिडियरी Pastel ने Bharti Airtel में अपनी 0.89 फीसदी हिस्सेदारी (5.1 करोड़ शेयर) बेच दी है. यह डील 2,030.37 रुपये प्रति शेयर की दर से हुई, जिससे कुल 10,354.9 करोड़ रुपये जुटाए गए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories