वित्तीय सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी देगी ₹70 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; 2 साल में 165% चढ़ा भाव
वित्तीय सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर 2025 तय की गई है. इससे इतर, शेयर रिटर्न के मोर्चे पर भी स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन किया है.
Nuvama Wealth Management Dividend: देश की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी Nuvama Wealth Management Ltd ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह फैसला कंपनी के निदेशक मंडल ने हाल ही में हुई बैठक में लिया. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है. आइए विस्तार से जानकारी देते हैं.
कब तक मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 11 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका मतलब है कि जो निवेशक इस तारीख तक नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड्स में बतौर बेनिफिशियल ओनर के रूप में दर्ज होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र होंगे. यानि अगर आप इस तारीख से पहले कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं, तो आपको 70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभ मिलेगा.
कंपनी का शेयर प्राइस और मार्केट कैप
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का शेयर शुक्रवार, 7 नवंबर को बीएसई पर लाल निशान में कारोबार करते हुए 7,296.70 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 26,355 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 के अंत तक, कंपनी के प्रमोटर्स के पास 54.65 फीसदी हिस्सेदारी रही. यह भी उल्लेखनीय है कि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट सितंबर 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, यानी अभी इसे लिस्ट हुए सिर्फ दो साल हुए हैं और इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं.
2 साल में शेयर ने दिया 165% का रिटर्न
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर ने पिछले दो सालों में निवेशकों को 170 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में ही यह स्टॉक 27 फीसदी मजबूत हुआ है. शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 8,510 रुपये रहा, जो 30 जून 2025 को दर्ज हुआ था. वहीं, इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 4,567.80 रुपये रहा, जिसे 7 अप्रैल 2025 को देखा गया था.
लिस्टिंग के बाद चौथी बार बांट रही है डिविडेंड
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने सितंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद से अब तक चार बार डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने क्रमशः 69 रुपये, 63 रुपये और 81.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. इस बार का 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड कंपनी की निरंतर डिविडेंड और मजबूत बैलेंस शीट को दर्शाता है.
कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. इसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 46.35 करोड़ रुपये रहा. वहीं, स्टैंडअलोन रेवेन्यू 187.73 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वित्त वर्ष 2025 के पूरे साल के लिए, कंपनी का कुल स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,354.38 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 597.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. यह आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लगातार अपने रेवेन्यू और मुनाफे में सुधार कर रही है, जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
ये भी पढे़ं- Focused Fund vs Flexi-Cap Fund: निवेशकों के लिए क्या बेहतर? जानें 10 साल के प्रदर्शन, रिस्क-रिटर्न की पूरी रिपोर्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.