मार्केट क्रैश को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर किया सतर्क! गोल्ड-सिल्वर समेत इन एसेट्स की खरीदारी पर दिया जोर; बताया TP

‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेताया है कि बाजार में बड़ा क्रैश आने वाला है, लेकिन वे बेचने के बजाय सोना, बिटकॉइन और एथेरियम जैसी असली संपत्तियों में निवेश बढ़ा रहे हैं. उन्होंने 2026 तक गोल्ड का लक्ष्य $27,000 और बिटकॉइन का $250,000 बताया है, साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर "फेक मनी प्रिंट" करने का आरोप लगाया है.

रॉबर्ट कियोसाकी Image Credit: money9live

Robert Kiyosaki on Market Crash Forecast: ‘रिच डैड पुअर डैड’ के मशहूर लेखक और निवेशक Robert Kiyosaki ने एक बार फिर दुनिया को संभावित मार्केट क्रैश की चेतावनी दी है. लेकिन इस बार भी उनका रुख वही है. घबराए नहीं हैं, बल्कि खरीदारी कर रहे हैं. रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कियोसाकी ने लिखा: “CRASH COMING: Why I am buying not selling” यानि “क्रैश आने वाला है, लेकिन मैं बेच नहीं रहा- खरीद रहा हूँ.”

पोस्ट में क्या कहा कियोसाकी ने?

उन्होंने अपने पोस्ट में साहसिक अनुमान लगाते हुए कहा कि 2026 तक गोल्ड की कीमत $27,000 (लगभग 22 लाख रुपये प्रति औंस) तक पहुंच सकती है, जबकि बिटकॉइन की कीमत $250,000 (लगभग 2 करोड़ रुपये) तक जा सकती है. कियोसाकी ने अमेरिकी ट्रेजरी और फेडरल रिजर्व पर “फेक मनी प्रिंट करने” यानी नकली पैसे छापने का आरोप लगाया है.

“मैं फेक मनी नहीं, असली मनी खरीदता हूँ”

कियोसाकी का भरोसा सोने और बिटकॉइन जैसी संपत्तियों पर उनके मुताबिक “लॉज ऑफ मनी” पर आधारित है. उन्होंने लिखा, “मेरे लिए गोल्ड का टारगेट प्राइस $27,000 है. यह अनुमान मुझे मेरे दोस्त जिम रिकर्ड्स से मिला है… और मैं खुद दो गोल्ड माइंस का मालिक हूँ.” उन्होंने बताया कि उन्होंने 1971 से सोना खरीदना शुरू किया था यानी उसी साल जब अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने डॉलर को गोल्ड स्टैंडर्ड से हटा दिया था. कियोसाकी ने कहा, “निक्सन ने ग्रेशम लॉ का उल्लंघन किया, जो कहता है कि ‘जब नकली पैसा सिस्टम में आता है, तो असली पैसा गायब हो जाता है.’ यही कारण है कि मैं हर बार गिरावट आने पर भी सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम खरीदता रहता हूँ.”

कियोसाकी के दूसरे अनुमान

उन्होंने अन्य कीमती संपत्तियों के लिए भी बड़े दावे किए-

कियोसाकी ने कहा, “मैं पैसे के नियमों का पालन करता हूँ. मेरे निवेश का आधार ग्रेशम और मेटकाफ के नियम पर टिका है.” मेटकाफ का नियम यह बताता है कि किसी नेटवर्क का मूल्य उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ने के साथ तेजी से बढ़ता है. कियोसाकी का मानना है कि एथेरियम, जो “स्टेबलकॉइन्स के ब्लॉकचेन” के रूप में काम करता है, भविष्य में बड़ी सफलता हासिल करेगा.

अमेरिकी नीतियों पर कड़ी आलोचना

78 वर्षीय कियोसाकी ने अमेरिकी सरकार और उसकी आर्थिक नीतियों पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से अमेरिकी ट्रेजरी और फेडरल रिजर्व कानून तोड़ रहे हैं. वे अपने बिलों का भुगतान करने के लिए फेक मनी छापते हैं. अगर आप और मैं ऐसा करते, तो हमें जेल भेज दिया जाता.” उन्होंने आगे कहा, “आज अमेरिका इतिहास का सबसे बड़ा कर्जदार देश बन गया है. इसी वजह से मैं हमेशा कहता हूँ ‘Savers are losers’”

ये भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहे ये 4 शेयर, 3 महीने में दिया 90% से अधिक का रिटर्न, आपकी नजर से छूटे तो नहीं!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

SBI, PNB सहित इन 8 PSU बैंकों में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, जमकर लगाया पैसा; जानें रिटर्न से लेकर शेयर प्राइस तक

वित्तीय सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी देगी ₹70 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; 2 साल में 165% चढ़ा भाव

6 महीने में 225% रिटर्न वाला ये केमिकल स्टॉक अब बोनस, स्प्लिट और डिविडेंड देने की तैयारी में; जानें डिटेल्स

गोली की रफ्तार से भाग रहे ये 4 शेयर, 3 महीने में दिया 90% से अधिक का रिटर्न, आपकी नजर से छूटे तो नहीं!

घाटे से उबरकर Q2 FY26 में फायदे में आईं ये 5 कंपनियां, ₹8191 करोड़ तक का कमाया मुनाफा, रडार पर रखें शेयर

अगले हफ्ते शेयर बाजार के पांच बड़े ट्रिगर्स, तिमाही नतीजों से लेकर महंगाई के आंकड़ों तक करेंगे बाजार की दिशा तय