गोली की रफ्तार से भाग रहे ये 4 शेयर, 3 महीने में दिया 90% से अधिक का रिटर्न, आपकी नजर से छूटे तो नहीं!
पिछले तीन महीनों में एथर एनर्जी, नेटवेब टेक्नोलॉजीज, भारत सीट्स और कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स जैसे शेयरों ने निवेशकों को 50% से 89% तक का रिटर्न दिया है. एआई, ईवी, रेलवे और ऑटो सेक्टर में बढ़ती मांग, त्योहारी सीजन और सरकारी निवेश ने इन शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है.
पिछले तीन महीनों में भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, ऑटो कंपोनेंट्स और रेलवे सिग्नलिंग जैसे अलग-अलग सेक्टरों में शामिल इन पांच कंपनियों ने 60 से 89 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. इनमें एथर एनर्जी, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, जीएम ब्रुअरीज, भारत सीट्स और कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स शामिल हैं. इन शेयरों में तेजी की वजह सेक्टर-विशिष्ट मांग, त्योहारी सीजन में बढ़ी खपत और सरकारी निवेश रही है. निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
नेटवेब टेक्नोलॉजीज
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies India Ltd) एक हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग और सर्वर सॉल्यूशंस कंपनी है, जो सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, एआई सर्वर, क्लाउड हार्डवेयर और डेटा सेंटर सॉल्यूशंस बनाती है. कंपनी डिफेंस, सरकारी संस्थाओं और बड़े एंटरप्राइज ग्राहकों को सेवाएं देती है. एआई और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग से इसका व्यवसाय तेजी से बढ़ा है. कंपनी का शेयर अभी ₹3,431.90 पर ट्रेड कर रहे हैं. इसने पिछले तीन महीनों में 63.42 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी लिमिटेड (Ather Energy Ltd) भारत की अग्रणी ईवी कंपनी है जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को पूरी तरह भारत में विकसित किया है. शहरी ईवी सेगमेंट में यह एक प्रमुख ब्रांड बन चुकी है. कंपनी के शेयर फिलहाल 654.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसने तीन महीनों में 53.38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
भारत सीट्स
भारत सीट्स लिमिटेड (Bharat Seats Ltd), मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी ऑटो कंपनियों को सीटिंग सिस्टम और इंटीरियर पार्ट्स सप्लाई करती है. इसके शेयरों ने भी शानदार उछाल दर्ज किया है. कंपनी का शेयर फिलहाल 198.64 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें पिछले 3 महीनों में निवेशकों को 86.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
कॉनकॉर्ड कंट्रोल
वहीं, रेलवे सिग्नलिंग और कंट्रोल पैनल उपकरण बनाने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड (Concord Control Systems Ltd) के शेयर ने भी पिछले 3 माह की अवधि में सबसे अधिक 91.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके शेयर 1,979 रुपये तक पहुंच गए हैं. रेलवे के आधुनिकीकरण और सिग्नलिंग ऑटोमेशन पर बढ़ते सरकारी खर्च से कंपनी को मजबूत ऑर्डर बुक का फायदा मिल रहा है.
चार्ट सोर्स- Groww
इसे भी पढ़ें: घाटे से उबरकर Q2 FY26 में फायदे में आई ये 5 कंपनियां, ₹8191 करोड़ तक का कमाया मुनाफा, रडार पर रखें शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.