घाटे से उबरकर Q2 FY26 में फायदे में आईं ये 5 कंपनियां, ₹8191 करोड़ तक का कमाया मुनाफा, रडार पर रखें शेयर

Q2 FY26 में थंगमायिल ज्वेलरी, पीवीआर इनॉक्स, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और वॉकहार्ट जैसी कंपनियों ने नुकसान से उबरकर मुनाफा कमाया है. बेहतर परिचालन क्षमता, लागत नियंत्रण और मार्जिन सुधार के चलते इन कंपनियों ने वित्तीय रूप से मजबूत वापसी की है. निवेशक इन शेयरों को रडार में रख सकते हैं.

शेयर पर रखें नजर Image Credit: canva

FY2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) में कई ऐसी कंपनियां रही हैं जिन्होंने नुकसान से उबरकर फिर से मुनाफे की राह पकड़ी है. कठिन बाजार परिस्थितियों और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इन कंपनियों ने अपने ऑपरेशनल प्रदर्शन, लागत नियंत्रण और मार्जिन सुधार की बदौलत मजबूत वापसी की है. इनमें थंगमयिल ज्वेलरी, पीवीआर इनॉक्स, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और वॉकहार्ट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

थंगमायिल ज्वेलरी

थंगमायिल ज्वेलरी (Thangamayil Jewellery) जो दक्षिण भारत में एक प्रसिद्ध ज्वेलरी रिटेल चेन है इस तिमाही में इस कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी ने सोने की बिक्री में मजबूती के कारण 45 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की. इसका राजस्व सितंबर तिमाही में 1,711 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,181 करोड़ रुपये था. कंपनी ने पिछले साल 17 करोड़ रुपये के घाटे से उबरकर इस बार 59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. इसके शेयर शुक्रवार को 3389.30 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 10521 करोड़ रुपये का है.

पीवीआर इनॉक्स

पीवीआर इनॉक्स (PVR Inox), जो देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन है और अब 1,743 स्क्रीन के साथ भारत और श्रीलंका में सक्रिय है. इस कंपनी ने भी FY26 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी का राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 1,823 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 1,622 करोड़ रुपये था. कंपनी ने पिछले साल 12 करोड़ रुपये के घाटे से उबरकर इस बार 106 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है. इसके शेयर फिलहाल 1153 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 11330 करोड़ रुपये का है.

खेतान केमिकल्स

खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Khaitan Chemicals & Fertilisers) सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) उर्वरक बनाने वाली कंपनी है. इसने भी प्रॉफिट बनाया है. कंपनी का राजस्व 34 प्रतिशत बढ़कर 309 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 231 करोड़ रुपये था. घाटे से उबरते हुए कंपनी ने इस बार 21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जबकि पिछले साल 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी के शेयर फिलहाल 102 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और इस कंपनी का मार्केट कैप 986 करोड़ रुपये है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

भारत की PSU कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation) ने भी मजबूत तिमाही नजीते पेश किए हैं. कंपनी का राजस्व 1,78,628 करोड़ रुपये रहा, जो 2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. आईओसीएल ने इस दौरान 8,191 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 449 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके शेयर फिलहाल 169 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और कंपनी का मार्केट कैप 2,38,720 करोड़ रुपये है.

वॉकहार्ट

वहीं, फार्मा कंपनी वॉकहार्ट (Wockhardt) ने भी नुकसान से मुनाफे में वापसी की है. कंपनी का राजस्व हालांकि 3 प्रतिशत घटकर 782 करोड़ रुपये रहा, लेकिन खर्चों में 14 प्रतिशत की कमी के चलते उसने इस बार 82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके शेयर 1337.70 रुपये कर कारोबार कर रहे हैं और कंपनी का मार्केट कैप 21756 करोड़ रुपये का है.

इसे भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों की पसंद बने ये 3 शेयर, 4 तिमाहियों से लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी, रडार में रख सकते हैं निवेशक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories

मार्केट क्रैश को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर किया सतर्क! गोल्ड-सिल्वर समेत इन एसेट्स की खरीदारी पर दिया जोर; बताया TP

6 महीने में 225% रिटर्न वाला ये केमिकल स्टॉक अब बोनस, स्प्लिट और डिविडेंड देने की तैयारी में; जानें डिटेल्स

गोली की रफ्तार से भाग रहे ये 4 शेयर, 3 महीने में दिया 90% से अधिक का रिटर्न, आपकी नजर से छूटे तो नहीं!

अगले हफ्ते शेयर बाजार के पांच बड़े ट्रिगर्स, तिमाही नतीजों से लेकर महंगाई के आंकड़ों तक करेंगे बाजार की दिशा तय

चमकते सितारे हैं ये तीन स्टॉक, 2 साल में 1 लाख बने 5 लाख, अमेरिका तक फैला है बिजनेस

अक्टूबर में थोड़े विराम के बाद FPIs ने फिर शुरू की बिकवाली, नवंबर में अब तक 12,569 करोड़ रुपये निकाले