Mappls बनाम Google Maps: भारत का देसी नेविगेशन ऐप कैसे दे रहा है विदेशी ऐप को टक्कर, जानें 5 खास फीचर्स

गूगल मैप्स जहां एक ग्लोबल ऐप है, वहीं Mappls खासतौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें ऐसे फीचर्स हैं जो भारतीय सड़कों, ट्रैफिक की हकीकत को बेहतर ढंग से समझाते हैं.

मेपल बनाम गूगल मैप

भारतीय डिजिटल नेविगेशन मार्केट पर अब तक गूगल मैप्स का दबदबा रहा है. लेकिन अब भारत में बना ऐप Mappls, जिसे MapmyIndia ने डेवलप किया है, एक मजबूत देसी ऑप्शन बनकर उभर रहा है. गूगल मैप्स जहां एक ग्लोबल ऐप है, वहीं Mappls खासतौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें ऐसे फीचर्स हैं जो भारतीय सड़कों, ट्रैफिक की हकीकत को बेहतर ढंग से समझाते हैं.

Mappls अपने लोकल डेटा, भारत-विशेष फीचर्स और सैटेलाइट सपोर्टेड सिस्टम के जरिए रोजमर्रा के यूजर्स से लेकर ट्रक ड्राइवर्स तक सभी के लिए नेविगेशन को आसान बनाया है. आइए जानते हैं इसके टॉप 5 फीचर्स कौन है.

Mappls Pin

Mappls का सबसे इनोवेटिव फीचर है Mappls Pin. यह एक 6-अक्षरों का डिजिटल कोड होता है जो किसी लोकेशन को बिल्कुल सटीक रूप से दिखाती है. कंपनी के अनुसार यह सिस्टम उन जगहों पर बेहद कारगर है जहां पते अधूरे या अस्पष्ट होते हैं जैसे ग्रामीण इलाकों या घनी बस्तियों में.

यह फीचर गूगल के Plus Codes की तरह काम करता है, लेकिन खास भारतीय जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. साथ ही, यह भारत सरकार के DIGIPIN सिस्टम से भी मेल खाता है, जिससे घर तक की सटीक पहचान संभव होती है.

Toll और Trip Cost Calculator

Mappls सिर्फ रास्ता दिखाने का ऐप नहीं है. यह यूजर्स को टोल टैक्स और फ्यूल खर्च का अनुमान भी पहले से बताता है.
यह फीचर खासकर लंबी दूरी तय करने वाले ट्रैवलर्स और कमर्शियल ड्राइवर्स के लिए बहुत फायदेमंद है.

यूजर चाहें तो ऐप में ऐसा रूट चुन सकते हैं जो सिर्फ दूरी या समय के हिसाब से नहीं, बल्कि कुल यात्रा लागत के अनुसार सबसे बेहतर हो. इससे सफर पहले से प्लान करना और खर्च का आकलन करना आसान हो जाता है.

3D Junction Views

भारत के शहरों में ऊंचे फ्लायओवर और कॉम्प्लेक्स हाईवे इंटरचेंज में नेविगेट करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. लेकिन Mappls इस समस्या का समाधान लाया है अपने 3D Junction Views के साथ.

यह फीचर सड़क की वास्तविक 3D झलक दिखाता है, जैसे लेन पोजिशन, एंट्री/एग्जिट पॉइंट और आस-पास के लैंडमार्क. इससे ड्राइवर को आत्मविश्वास मिलता है और गलत मोड़ लेने से बचा जा सकता है.

Live Traffic Signal Timers

Mappls ने Live Traffic Signal Timer फीचर जोड़ा है जो इस वक्त बेंगलुरु में एक्टिव है. यह ट्रैफिक सिग्नल पर रेड और ग्रीन लाइट का काउंटडाउन टाइमर दिखाता है, जिससे ड्राइवर पहले से अंदाजा लगा सकें कि उन्हें रुकना पड़ेगा या आगे बढ़ना है.

यह डेटा AI सिस्टम के जरिए लगातार अपडेट होता रहता है और ट्रैफिक की स्थिति के अनुसार सिग्नल टाइमिंग में बदलाव करता है. ऐप जरूरत पड़ने पर रियल-टाइम रीरूटिंग सजेशन भी देता है ताकि जाम से बचा जा सके.

India-Specific Road Alerts

ग्लोबल ऐप्स की एक बड़ी कमी यह रही है कि वे भारतीय सड़कों की हकीकत को पूरी तरह नहीं समझ पाते. Mappls ने इस समस्या को समझते हुए India-Specific Alerts शुरू किए हैं.

यह यूजर्स को स्पीड ब्रेकर, गड्ढे, तेज मोड़ और स्पीड कैमरा जैसी सड़क स्थितियों के बारे में पहले से चेतावनी देता है.
यह सभी डेटा MapmyIndia की सालों की ग्राउंड लेवल रिसर्च और डेटा कलेक्शन पर आधारित है, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित और स्मूद बनती है.

इसे भी पढ़ें- बस 6.6mm पतला! Huawei Mate 70 Air स्मार्टफोन देख Apple और Samsung भी रह जाएंगे हैरान; लुक भी स्लिक