अगले हफ्ते शेयर बाजार के पांच बड़े ट्रिगर्स, तिमाही नतीजों से लेकर महंगाई के आंकड़ों तक करेंगे बाजार की दिशा तय
यह हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए डेटा और नतीजों से भरा रहेगा.पिछले शुक्रवार (7 नवंबर) को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि कारोबार के दौरान बाजार में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. निवेशकों को मजबूत कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए और लंबे समय की ग्रोथ को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित करना चाहिए. अब जानते हैं इस हफ्ते के पांच बड़े ट्रिगर्स, जिन पर बाजार की नजर रहेगी.
Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम रहने वाला है. पिछले शुक्रवार (7 नवंबर) को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि कारोबार के दौरान बाजार में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 95 अंकों या 0.11 फीसदी गिरकर 83216.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17 अंकों या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25492.30 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त रही और स्मॉलकैप लगभग बिना बदलाव के बंद हुआ.
उतार-चढ़ाव बना रह सकता हैं
मिंट के हवाले से रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार में विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली, मिले-जुले कॉर्पोरेट नतीजे और ग्लोबल कमजोरी की वजह से गिरावट देखने को मिली. आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है क्योंकि अगले हफ्ते कई अहम आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. मिश्रा के मुताबिक, फिलहाल ट्रेडर्स को स्टॉक-विशेष रणनीति अपनानी चाहिए और उन सेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए जो मजबूती दिखा रहे हैं. निवेशकों को मजबूत कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए और लंबे समय की ग्रोथ को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित करना चाहिए. अब जानते हैं अगले हफ्ते के पांच बड़े ट्रिगर्स, जिन पर बाजार की नजर रहेगी.
Q2 (FY26) के नतीजे
अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जिनमें बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, बायोकॉन, अशोक लेलैंड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बीपीसीएल, मारीको और ऑयल इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं. इनके नतीजों से सेक्टर्स की दिशा तय होगी.
महंगाई के आंकड़े
घरेलू स्तर पर अगले हफ्ते CPI और WPI महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. ये आंकड़े बताएंगे कि देश में महंगाई किस दिशा में जा रही है और रिजर्व बैंक आगे क्या कदम उठा सकता है.
AI से जुड़ी कंपनियों पर नजर
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी अगले हफ्ते निवेशकों की नजर रहेगी. ग्लोबल ट्रेड डील्स और टेक सेक्टर से जुड़ी खबरें इन स्टॉक्स को प्रभावित कर सकती हैं.
IPO का धमाल
प्राथमिक बाजार (IPO market) में अगले हफ्ते भी जबरदस्त हलचल रहेगी. छह नए IPO खुलने जा रहे हैं. चार मेनबोर्ड पर और दो एसएमई सेगमेंट में. इसके अलावा ग्रो, लेंसकार्ट, पाइन लैब्स और चार अन्य कंपनियों के IPO की लिस्टिंग भी होगी. इससे निवेशकों का ध्यान नए इश्यू की तरफ रहेगा.
सोने की कीमतें
पिछले तीन हफ्तों से सोने के दाम में गिरावट चल रही है. अमेरिकी डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व के सतर्क रुख के कारण सोने की मांग कमजोर हुई है. MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 165 रुपये गिरकर 121067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि कमजोर रुपये और कॉमेक्स पर सोने की मजबूती के चलते घरेलू कीमतें 121000 रुपये के आसपास टिकीं. मिंट के हवाले से LKP सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के दाम 118500 रुपये से 124000 रुपये के बीच रह सकते हैं.
डेटा सोर्स: मिंट, Groww
ये भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.