फोकस में रहेंगे ये शुगर स्टॉक, सरकार से 15 लाख टन चीनी निर्यात को मिली मंजूरी, 5 साल में 400% तक रिटर्न

भारत दुनिया में चीनी उत्पादन और निर्यात में ब्राजील के बाद दूसरे नंबर पर है. केंद्र सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए 15 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे दी है और गुड़ पर 50 फीसदी निर्यात शुल्क भी हटा दिया है. इससे बलरामपुर चीनी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, डालमिया भारत शुगर, धामपुर शुगर और श्री रेणुका शुगर्स जैसे शेयरों में आज सोमवार को तेज हलचल की उम्मीद है.

Sugar Stock in Focus on Monday Image Credit: @chatGpt

Sugar Stock in Focus on Monday: भारत दुनिया में चीनी उत्पादन और निर्यात के मामले में ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर आता है. केंद्र सरकार ने 15 लाख टन चीनी निर्यात करने की इजाजत दी है और गुड़ पर 50 फीसदी निर्यात शुल्क भी हटा दिया है. इससे चीनी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आज यानी सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है. इन कंपनियों की लिस्ट में बलरामपुर चीनी मिल्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, डालमिया भारत शुगर, धामपुर शुगर और श्री रेणुका शुगर्स जैसी कंपनियां शामिल है. हालांकि सरकार ने 15 लाख टन निर्यात की अनुमति दी है लेकिन इंडस्ट्री 20 लाख टन निर्यात चाहता था. इस रिपोर्ट में चीनी बनाने वाली कुछ कंपनियों के शेयर की स्थिति के बारे में जानेंगे.

Balrampur Chini Mills

बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से गिरावट दर्ज की गई है. इसके स्टॉक 1 हफ्ते में 6 फीसदी से अधिक टूटे हैं. शुक्रवार को आई गिरावट के बाद इसकी कीमत 432.55 पर पहुंच गई. पांच साल में इसके शेयर ने 188 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Triveni Engg

पिछले कारोबारी दिवस में इसके स्टॉक में लगभग 17 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद यह 360.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पांच साल में इसने निवेशकों को 419 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी पैसा 4 गुना से अधिक बढ़ा है.

Dalmia Bharat Inds

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक ये 318.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. ग्रे के अनुसार, पिछले तीन साल से इसके शेयर में गिरावट का दौर जारी है. यानी बीते तीन साल में निवेशकों को रिटर्न के मोर्चे पर निराशा मिली है. हालांकि पांच साल में इसके शेयर 132 फीसदी से अधिक उछले हैं.

Dhampur Sugar Mills

धामपुर शुगर मिल्स ने भी निवेशकों को निराश किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 23 साल में इसके शेयर में 640 फीसदी की तेजी आई है और शॉर्ट टर्म में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 132.34 रुपये हैं.

Shree Renuka Sugars

श्री रेणुका शुगर्स की भी स्थिति अन्य चार कंपनियों के जैसी ही है. इसके एक शेयर कीमत 27.83 रुपये हैं. इसने 5 साल में निवेशकों को 173 फीसदी का रिटर्न दिया है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

इस साल चीनी उत्पादन 34 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि देश में सालाना खपत 28.5 मिलियन टन है. इससे सरप्लस स्टॉक बनेगा जिसे निर्यात करना जरूरी हो गया है. इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) के अनुसार कुल चीनी उत्पादन 343.5 लाख टन होगा जो पिछले साल के 296.10 लाख टन से 16 फीसदी ज्यादा है. महाराष्ट्र में उत्पादन 93.51 लाख टन से बढ़कर 130 लाख टन हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.