फुजियामा पावर सिस्टम्स के IPO का प्राइस बैंड तय, एक लॉट में इतने शेयर; जानें- किस दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
Fujiyama Power Systems IPO: फुजियामा पावर सिस्टम्स के आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार 18 नवंबर को फाइनल हो सकता है और कंपनी बुधवार 19 नवंबर को रिफंड शुरू करेगी. फुजियामा पावर सिस्टम्स रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
Fujiyama Power Systems IPO: फुजियामा पावर सिस्टम्स ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 13 नवंबर को ओपन होगा और सोमवार 17 नवंबर को बंद होगा. फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट बुधवार 12 नवंबर को होगा. फुजियामा पावर सिस्टम्स ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए 216 रुपये से 228 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
इश्यू का लॉट साइज
फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ 228.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 216 गुना और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 228 गुना है. फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ का लॉट साइज 65 इक्विटी शेयरों का है.
किसके लिए कितना रिजर्व हिस्सा?
फुजियामा पावर सिस्टम्स ने अपने पब्लिक इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. इसके अलावा 15 फीसदी हिस्सा नॉ-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. कर्मचारी हिस्से को 50 मिलियन रुपये तक के कुल इक्विटी शेयरों के लिए रिजर्व किया गया है.
ऑलटमेंट और लिस्टिंग
फुजियामा पावर सिस्टम्स के आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार 18 नवंबर को फाइनल हो सकता है और कंपनी बुधवार 19 नवंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर रिफंड के अगले दिन ही आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे. फ़ुजियामा पावर सिस्टम्स के शेयर गुरुवार 20 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
क्या करती है कंपनी?
फुजियामा पावर सिस्टम्स रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसमें ऑफ-ग्रिड, ऑन-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल हैं. इसके ब्रांडों में यूटीएल सोलर और फुजियामा सोलर शामिल हैं.
इसने 522 से अधिक SKU का एक विशाल पोर्टफोलियो डिजाइन और डेवलप किया है, जिसमें सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और बैटरियों की पूरी रेंज शामिल है. इसका 725 डिस्ट्रीब्यूटर्स, 5,500 से अधिक डीलरों और 1,100 एक्सक्लूसिव ‘शॉपी’ फ्रैंचाइजी का ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है.
वित्तीय प्रदर्शन
| पैरामीटर | FY25 | FY24 | FY23 |
| रेवेन्यू | 1,540.67 | 924.68 | 664.08 |
| टोटल एसेटस् | 1,013.95 | 609.64 | 514.56 |
| नेट प्रॉफिट और लॉस | 156.33 | 45.3 | 24.36 |
कितना है जीएमपी?
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, सोमवार को फुजियामा पावर सिस्टम्स के आईपीओ का शून्य है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Lenskart IPO ने उम्मीदों पर फेरा पानी, 3% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, जानें कितने पैसे डूबे
Pine Labs vs Emmvee Photovoltaic vs PW vs Tenneco Clean IPO: किसका GMP ज्यादा, किसे मिलेगी दमदार लिस्टिंग गेन
₹100 करोड़ तक के IPO फंड में घोटाले का खुलासा! FOCL समेत कई SME कंपनियों पर SEBI ने कसा शिकंजा
