Gold Rate Today: सोने-चांदी ने फिर लगाई छलांग, गोल्ड ₹1316 तो सिल्वर 2600 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा
सोना और चांदी दोबारा महंगा हो गया है. ऐसे में निवेशकों के लिए खुशखबरी है. पिछले हफ्ते इनकी कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मगर इस हफ्ते के शुरुआती दौर में ही इनकी कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. तो क्या है इसकी वजह, और कितना हुआ महंगा, देखें डिटेल.
Gold and Silver price today: पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. मगर हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिन यानी 10 नवंबर, सोमवार को गोल्ड और सिल्वर ने दोबारा छलांग लगाई है. आज इनकी कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इंटरनेशनल लेवल से लेकर भारतीय कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी उछाल मारते नजर आए.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 10 नवंबर को 1,316 रुपये उछलकर 122,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 2,697 रुपये महंगी होकर 150,425 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इतना ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1.20 फीसदी उछाल के साथ 4,050 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में कहां पहुंची कीमत?
रिटेल स्तर पर देखें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 10 नवंबर को एक ग्राम सोने की कीमत 12245 रुपये दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोना 11225 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में चांदी 2570 रुपये महंगी होकर 150,900 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

Source: Tanishq
क्यों आई कीमतों में तेजी?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत और अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित रेट कट उम्मीदों ने कीमती धातुओं में फिर से जान फूंक दी है. अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई छूने के बाद सोने में कुछ करेक्शन आया था, लेकिन अब बाजार में नया मोमेंटम देखा जा रहा है. इसकी मुख्य वजह है अमेरिकी अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताएं और दिसंबर में फेड रेट कट की संभावनाएं.
निवेशक अब सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने और चांदी दोनों में खरीदारी बढ़ी है. साथ ही डॉलर में हल्की कमजोरी और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट ने भी कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर फेड की रेट कट की उम्मीदें मजबूत बनी रहीं, तो सोना आने वाले हफ्तों में एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ सकता है.
Latest Stories
Subway-Tim Hortons को टक्कर, 2600 रेस्टोरेंट्स वाले अमेरिकी ब्रांड को भारत लाने की तैयारी में Haldiram’s
Ola Electric ने विदेशी तकनीक चोरी के आरोपों को बताया झूठा, कहा, “4680 Bharat Cell आत्मनिर्भरता की मिसाल है”
Rapido ला रही IPO, को-फाउंडर अरविंद सांका ने दी जानकारी, बताया कब तक आएगा इश्यू
