फरीदाबाद में डॉक्टर के कमरे से 300 किलो RDX… 2 AK-47 बरामद, जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इससे पहले, पुलिस ने कश्मीर घाटी में डॉक्टर के एक लॉकर से एक एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया था. अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर ने कमरा किराये पर लिया था. यह कार्रवाई अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) नामक आतंकी संगठन से जुड़ी जांच का हिस्सा है. जांच में पता चला है कि तीन डॉक्टर इस सगंठन से जुड़े थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के फरीदाबाद से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, 2 एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. यह जानकारी एक गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर द्वारा किए गए खुलासे के बाद मिली है. अधिकारियों के अनुसार, यह बरामदगी डॉ. आदिल अहमद राठेर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की गई. इससे पहले, पुलिस ने कश्मीर घाटी में डॉक्टर के एक लॉकर से एक एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया था. अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर ने कमरा किराये पर लिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. जांच में एक अन्य डॉक्टर की संलिप्तता का भी पता चला है, जिसकी पहचान पुलवामा जिले के कोइल निवासी शकील अहमद गनई के बेटे मुजम्मिल शकील के रूप में हुई है. डॉ. मुजम्मिल पर फरीदाबाद में जब्त किए गए विस्फोटकों और हथियारों के जमा करने में मदद करने का संदेह है.
आतंकी संगठन से जुड़े थे तीन डॉक्टर
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) नामक आतंकी संगठन से जुड़ी जांच का हिस्सा है. जांच में पता चला है कि तीन डॉक्टर इस सगंठन से जुड़े थे. इनमें से दो डॉक्टर अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और मुजम्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा डॉक्टर अभी फरार बताया जा रहा है.
लॉकर से बरामद हुई थी AK-47 राइफल
अदील राथर को लेकर हाल ही में सनसनीखेज खुलासा हुआ था. अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में उसके निजी लॉकर से AK-47 राइफल बरामद की गई थी.
दोनों डॉक्टर जम्मू-कश्मीर के पुलिस हिरासत में हैं. अधिकारियों के अनुसार, हाल के वर्षों में घाटी से जुड़ी विस्फोटकों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है, जिसकी जांच जारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के बाहर हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी और जमा करने के लिए जिम्मेदार नेटवर्क का पता लगाने के लिए टीमें और बरामदगी और गिरफ्तारियां कर सकती हैं.
Latest Stories
तिरुपति प्रसाद के साथ 2000 KM से फ्रॉड, ना दूध खरीदा और ना मक्खन; उत्तराखंड की डेयरी ने भेजी 6800000 किलो नकली घी
इसलिए नहीं मिलता रेल रिजर्वेशन, दलाल करते हैं ब्रह्मोस, टेस्ला, अवेंजर से 10 सेकंड का खेल, ऐसे सजता लूट बाजार
बिहार चुनाव के बीच गूंज रही हंसी की आवाज, श्रेया, प्रियेश जैसे युवा कॉमेडियन अपने जोक्स में ऐसे दिखा रहे हैं असली बिहार
