Pre-Open Market: NIFTY50 में तेजी, SENSEX गिरा, इन शेयरों का रहा बोलबाला, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट्स
सोमवार के प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स दबाव में रहा, जबकि निफ्टी50 ने हल्की बढ़त दर्ज की. पिछले सत्र की गिरावट के बीच HBL इंजीनियरिंग, न्यू लैंड लैब्स और श्री रेणुका शुगर जैसे शेयरों में तेजी रही. इस हफ्ते तिमाही नतीजे, महंगाई के आंकड़े, आईपीओ गतिविधि और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बाजार की दिशा तय करेंगे.
Pre-Open Market Monday: सोमवार को Pre-Open Market में SENSEX में गिरावट दर्ज की गई. वहीं Nifty50 में तेजी दिखी. BSE Sensex ने 63 अंक से अधिक का गोता लगाया, तो वहीं NSE nifty50 10.80 अंक का मामूली तेजी देखी गई. पिछले कारोबारी दिवस में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.


फोकस में रहे ये 5 स्टॉक
HBL Engineering Ltd के शेयर में 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है. Neuland Laboratories Ltd के शेयरों में भी 6 फीसदी से अधिक की तेजी है. सरकार की ओर से 15 टन चीनी निर्यात की अनुमति मिलने के बाद Shree Renuka Sugars Ltd के शेयर में तेजी देखी गई है.

पिछले कारोबारी दिवस में बाजार का हाल?
भारतीय शेयर मार्केट में शुक्रवार को तेजी लौटी और सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम गया. SENSEX 94.73 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 पर और NIFTY50 17.40 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ. लगभग 1962 शेयरों में तेजी, 2036 शेयरों में गिरावट और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: फोकस में रहेंगे ये शुगर स्टॉक, सरकार से 15 लाख टन चीनी निर्यात को मिली मंजूरी, 5 साल में 400% तक रिटर्न
इस हफ्ते बाजार के लिए ट्रिगर प्वाइंट्स
Q2 के तिमाही परिणाम
इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने वाले हैं. इनमें बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, बायोकॉन, अशोक लेलैंड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बीपीसीएल, मारीको और ऑयल इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इन नतीजों से संबंधित सेक्टर्स की आगे की दिशा स्पष्ट होगी.
महंगाई के आंकड़े
देश में इस हफ्ते सीपीआई और डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. ये आंकड़े यह बताएंगे कि महंगाई का रुख क्या है और भारतीय रिजर्व बैंक आगे क्या कदम उठा सकता है.
AI से जुड़ी कंपनियों पर फोकस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े शेयरों पर भी निवेशकों की खास नजर रहेगी. वैश्विक व्यापार समझौते और टेक सेक्टर की खबरें इन स्टॉक्स को प्रभावित कर सकती हैं.
IPO में जोरदार सक्रियता
प्राइमरी मार्केट में इस सप्ताह भारी हलचल देखने को मिलेगी. छह नए आईपीओ खुलने वाले हैं. चार मेनबोर्ड सेगमेंट में और दो एसएमई सेगमेंट में. साथ ही ग्रो, लेंसकार्ट, पाइन लैब्स सहित चार अन्य कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी. इससे निवेशकों का ध्यान नए इश्यू पर केंद्रित रहेगा.
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव
पिछले तीन सप्ताह से सोने के भाव लगातार गिर रहे हैं. अमेरिकी डॉलर की मजबूती और फेड रिजर्व के सतर्क रुख की वजह से सोने की मांग कमजोर पड़ी है. एमसीएक्स पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 165 रुपये टूटकर 1,21,067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि कमजोर रुपये और कॉमेक्स पर सोने में आई तेजी के कारण घरेलू कीमतें 1,21,000 रुपये के आसपास स्थिर रहीं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Goldman Sachs को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा, कहा-दिसंबर 2026 तक निफ्टी जाएगा 29000
Lenskart IPO ने उम्मीदों पर फेरा पानी, 3% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, जानें कितने पैसे डूबे
FMCG समेत इन सेक्टर से मोहभंग, बैंकिंग में झोंके 13279 करोड़; FIIs के आंकड़े बता रहे निवेश का नया समीकरण
