Pine Labs vs Emmvee Photovoltaic vs PW vs Tenneco Clean IPO: किसका GMP ज्यादा, किसे मिलेगी दमदार लिस्टिंग गेन
इस महीने जिन चार बड़ी कंपनियों के IPO पर नजर है, उनमें Pine Labs, Emmvee Photovoltaic, PhysicsWallah और Tenneco Clean Air India शामिल हैं. चारों अलग-अलग उद्योगों से जुड़ी हैं. इसमे फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी, एजुकेशन और ऑटो पार्ट्स शामिल है. आइए जानते हैं कि इन चारों के GMP क्या संकेत दे रहे हैं और संभावित लिस्टिंग गेन कितना हो सकता है.
Pine Labs IPO vs Emmvee Photovoltaic IPO vs PhysicsWallah IPO vs Tenneco Clean IPO: नवंबर 2025 में IPO मार्केट काफी सक्रिय रहने वाली है. कई बड़ी और फेमस कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स से अपने IPO लेकर आ रही हैं. निवेशकों की दिलचस्पी भी बनी हुई है, लेकिन अब वे सिर्फ ग्रोथ नहीं बल्कि वैल्यूएशन पर भी ध्यान दे रहे हैं. इस महीने जिन चार बड़ी कंपनियों के IPO पर नजर है, उनमें Pine Labs, Emmvee Photovoltaic, PhysicsWallah और Tenneco Clean Air India शामिल हैं. चारों अलग-अलग उद्योगों से जुड़ी हैं. इसमे फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी, एजुकेशन और ऑटो पार्ट्स शामिल है. आइए जानते हैं कि इन चारों के GMP क्या संकेत दे रहे हैं और संभावित लिस्टिंग गेन कितना हो सकता है.
Pine Labs IPO
सबसे पहले बात Pine Labs IPO की करते हैं. इसका सब्सक्रिप्शन 7 नवंबर को शुरू हुआ और 11 नवंबर तक चलेगा. कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये तय किया है और लगभग 25300 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन हासिल करने का टारगेट रखा है. पहले दिन इस IPO को कुल 13 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने 54 फीसदी बोली लगाई, जबकि बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) की तरफ से केवल 2 फीसदी रिस्पॉन्स आया. Pine Labs का GMP 4 रुपये चल रहा है, यानी लिस्टिंग के दिन शेयर का भाव लगभग 225 रुपये हो सकता है, जो ऊपरी प्राइस 221 रुपये से करीब 1.81 फीसदी ज्यादा है.
Emmvee Photovoltaic IPO
Emmvee Photovoltaic IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल पावर के क्षेत्र में काम करती है. इसका प्राइस बैंड 206 से 217 रुपये तय किया गया है. इस इश्यू में 2143.86 करोड़ रुपये के नए शेयर और 756.14 करोड़ रुपये के OFS शामिल हैं, यानी कुल 2900 करोड़ रुपये का इश्यू है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 20 रुपये है. इसका मतलब है कि 217 रुपये के ऊपरी दाम पर अगर लिस्टिंग होती है, तो शेयर का भाव करीब 237 रुपये हो सकता है. यानी लगभग 9.2 फीसदी का फायदा हो सकता है.
PhysicsWallah IPO
PhysicsWallah IPO मशहूर ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी है. यह IPO 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा. प्रति शेयर प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये तय किया गया है. कंपनी 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर और 380 करोड़ रुपये के OFS के जरिए कुल 3480 करोड़ रुपये जुटाएगी. PhysicsWallah का ग्रे मार्केट प्रीमियम 4 रुपये है, जिससे शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 113 रुपये हो सकता है. यह 109 रुपये के ऊपरी प्राइस से करीब 3.67 फीसदी ज्यादा है.
Tenneco Clean Air India IPO
Tenneco Clean Air India ऑटो पार्ट्स और क्लीन एयर सिस्टम बनाने का काम करती है. इसका सब्सक्रिप्शन 12 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा. प्रति शेयर प्राइस बैंड 378 से 397 रुपये तय किया गया है. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, यानी कोई नया शेयर जारी नहीं होगा. कंपनी 3600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. Tenneco Clean Air India का ग्रे मार्केट प्रीमियम 67 रुपये है, जिससे इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 464 रुपये हो सकता है. यानी करीब 16.88 फीसदी का मजबूत गेन मिलने की संभावना है.
| कंपनी | सेक्टर | GMP (₹) | अनुमानित लिस्टिंग गेन |
|---|---|---|---|
| Pine Labs | फिनटेक | 4 | 1.81% |
| Emmvee Photovoltaic | रिन्यूएबल एनर्जी | 20 | 9.2% |
| PhysicsWallah | एडटेक | 4 | 3.67% |
| Tenneco Clean Air India | ऑटो पार्ट्स | 67 | 16.88% |
अगर चारों IPO की तुलना करें, तो Tenneco Clean Air India का ग्रे मार्केट प्रीमियम सबसे ज्यादा है और इसमें लिस्टिंग गेन की संभावना सबसे मजबूत मानी जा रही है. इसके बाद Emmvee Photovoltaic में भी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है. वहीं PhysicsWallah और Pine Labs के गेन सीमित दिख रहे हैं, लेकिन ये दोनों कंपनियां लंबी अवधि के निवेश के लिए भरोसेमंद मानी जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
फुजियामा पावर सिस्टम्स के IPO का प्राइस बैंड तय, एक लॉट में इतने शेयर; जानें- किस दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
₹100 करोड़ तक के IPO फंड में घोटाले का खुलासा! FOCL समेत कई SME कंपनियों पर SEBI ने कसा शिकंजा
बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार Lenskart, दमदार सब्सक्रिप्शन के बाद अर्श से फर्श पर पहुंचा GMP
