Stocks to Watch: IRCTC, Ola Electric से लेकर Ambuja Cements तक फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें आई हैं. कहीं अधिग्रहण है, कहीं बड़े ऑर्डर, तो कहीं प्रबंधन और कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रह सकती है.
बीते दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी 26200 के करीब बंद हुआ था. सेंसेक्स 638 अंक चढ़कर 85,567 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 206 अंक उछलकर 26,172 पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही थी. इसके अलावा बैंक और फार्मा शेयर भी चढ़े रहे थे. आज इस बात पर निवेशकों की नजरें होंगी कि क्या निफ्टी 26200 के लेवल को पार करता है या नहीं? इसके साथ ही कई शेयरों पर भी निवेशकों की नजरें रहेंगी.
IRCTC
IRCTC के शेयर 25 फरवरी 2026 से एफ एंड ओ सेगमेंट में ट्रेड नहीं होंगे. हालांकि, दिसंबर 2025, जनवरी 2026 और फरवरी 2026 में एक्सपायरी वाले मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट अपनी तय तारीख तक ट्रेड होते रहेंगे और इन महीनों के लिए नए स्ट्राइक भी उपलब्ध रहेंगे.
HCL Technologies
HCLTech की सॉफ्टवेयर यूनिट HCLSoftware ने बड़ा अधिग्रहण करने का इरादा जताया है. कंपनी Cloud Software Group की बिजनेस यूनिट Jaspersoft को करीब 240 मिलियन डॉलर में खरीदेगी. इसके अलावा, HCLSoftware बेल्जियम की एआई स्टार्टअप Wobby को 4.5 मिलियन यूरो में खरीदने जा रही है.
Antony Waste Handling Cell
कंपनी की सब्सिडियरी Antony Lara Enviro Solutions को ठाणे नगर निगम से 329.45 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के भिवंडी में 600 से 800 टीपीडी मिश्रित ठोस कचरा प्रोसेसिंग प्लांट से जुड़ा है.
GPT Infraprojects
कंपनी को एनएचएआई से 670 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें यह ISCPPL के साथ कंसोर्टियम में L1 बिडर बनी है. यह राजस्थान के जोधपुर शहर में चार लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण से जुड़ा प्रोजेक्ट है, जो हैम मॉडल पर दिया गया है.
Saatvik Green Energy
कंपनी की सब्सिडियरी Saatvik Solar Industries को एक नामी आईपीपी और ईपीसी प्लेयर से 486 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए है.
Prestige Estates Projects
प्रेस्टीज ग्रुप ने चेन्नई के मेदावक्कम में 25 एकड़ जमीन खरीदी है. इस जमीन पर करीब 50 लाख वर्ग फुट का डेवलपमेंट किया जा सकता है, जिससे अनुमानित 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू संभावित है.
SRM Contractors
कंपनी के सीईओ रूपेश कुमार ने निजी कारणों से 22 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Man Industries
कंपनी पर आयकर विभाग की सर्च कार्रवाई 22 दिसंबर को पूरी हो गई है. कंपनी ने बताया कि उसने पूरा सहयोग किया और इस कार्रवाई से बिजनेस ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
Supreme Petrochem
महाराष्ट्र के आमडोशी में स्थित कंपनी के नए mABP प्लांट में एक अहम मशीनरी खराब होने के कारण प्लांट का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
Canara Bank
फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो ने बृजेश कुमार सिंह को कैनरा बैंक का नया एमडी और सीईओ बनाने की सिफारिश की है.
Ola Electric Mobility
कंपनी ने प्रमोटर की निजी हिस्सेदारी के एक छोटे हिस्से के मोनेटाइजेशन से मिले फंड का इस्तेमाल कर्ज और ब्याज चुकाने में किया है. इसके बाद करीब 3.93 फीसदी प्रमोटर स्तर की शेयर प्लेज पूरी तरह रिलीज हो गई है. प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी अब 34.6 फीसदी बनी हुई है.
Lenskart Solutions
कंपनी की सब्सिडियरी Lenskart Singapore ने थाईलैंड की Marco Optical में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है. इस डील के बाद Sunrise Thailand एक जॉइंट वेंचर बनेगी, जिसमें लेंसकार्ट और मैट ऑप्टिकल की बराबर हिस्सेदारी होगी.
Vikran Engineering
कंपनी ने Carbonminus Maharashtra One से मिला 1642 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड रद्द होने की जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि इससे उसके मौजूदा कारोबार और भविष्य की ग्रोथ पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
Belrise Industries
कंपनी ने इजराइल की Plasan SASA के साथ तकनीकी और बिजनेस सहयोग के लिए एक्सक्लूसिव स्ट्रैटेजिक एग्रीमेंट किया है.
Ambuja Cements
अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने ACC और Orient Cement के साथ विलय को मंजूरी दी है. इस विलय के बाद एक मजबूत वन सीमेंट प्लेटफॉर्म बनेगा. स्कीम के तहत ACC के हर 100 शेयर पर 328 अंबुजा शेयर और ओरिएंट सीमेंट के हर 100 शेयर पर 33 अंबुजा शेयर जारी किए जाएंगे.\
इसे भी पढ़ें- आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!
Lloyds Enterprises
कंपनी ने रियल एस्टेट बिजनेस के लिए कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का ऐलान किया है. इसके तहत रियल एस्टेट कारोबार को अलग कर Lloyds Realty नाम की नई कंपनी बनाई जाएगी, जिसे बाद में अलग से लिस्ट किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
EV क्रांति का पोस्टर बॉय मुश्किल में! ₹157 से ₹30 तक का सफर… Bhavish की बिकवाली ने Ola पर खड़े किए बड़े सवाल
कम कर्ज और मजबूत मुनाफा, फिर भी 20 से 25% टूटे ये मिड कैप शेयर, 5 साल में 2700 फीसदी तक का रिटर्न
कोचीन शिपयार्ड का शेयर क्यों चढ़ रहा है? ये 3 फैक्टर बने तेजी की वजह, 5 सेशंस में 4.6% तक उछला स्टॉक
