Stocks to Watch: वेनेजुएला संकट, Q3 अपडेट और बड़े ऑर्डर्स का असर, मंडे को इन 27 शेयरों में हलचल तय
सोमवार, 5 जनवरी को शेयर बाजार में ONGC, Adani Enterprises, DMart, Bajaj Finance समेत कई बड़े, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे. तिमाही बिजनेस अपडेट, फंड रेजिंग, डिफेंस ऑर्डर और वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के चलते कच्चे तेल व कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव से इन शेयरों में तेज वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है.
Stocks to Watch on 4 Jan: सोमवार, 5 जनवरी को शेयर बाजार में कई बड़े, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर निवेशकों के फोकस में रहेंगे. तिमाही बिजनेस अपडेट, ऑर्डर जीत, फंड रेजिंग प्लान, मैनेजमेंट बदलाव और सेक्टर से जुड़ी खबरों के चलते इन स्टॉक्स में तेज वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद कच्चे तेल और कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव से एनर्जी, मेटल और PSU स्टॉक्स पर भी असर पड़ सकता है.
ONGC
वेनेजुएला संकट के चलते ONGC के शेयर पर खास नजर है. कंपनी की वेनेजुएला की तेल परियोजनाओं में हिस्सेदारी है, जिससे जियो-पॉलिटिकल तनाव का अप्रत्यक्ष असर पड़ सकता है. कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल या गिरावट से ONGC के रेवेन्यू और मार्जिन दोनों प्रभावित हो सकते हैं.
AVG Logistics
AVG लॉजिस्टिक्स ने नेस्ले इंडिया और अशोक लेलैंड के साथ ग्रीन लॉजिस्टिक्स को लेकर अहम साझेदारी की है. 50 CNG ट्रकों के साथ ग्रीन कॉरिडोर की शुरुआत कंपनी के ESG फोकस और सस्टेनेबल ग्रोथ रणनीति को दर्शाती है, जिससे लॉन्ग टर्म में ब्रांड वैल्यू बढ़ सकती है.
IndusInd Bank
बैंक के दो सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे से निवेशकों में चिंता देखने को मिल सकती है. हालांकि बैंक ने इसे सामान्य ट्रांजिशन बताया है, लेकिन टॉप मैनेजमेंट में बदलाव से शॉर्ट टर्म में शेयर में उतार-चढ़ाव संभव है.
NHPC
NHPC 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बॉन्ड जारी करने की योजना बना रही है. यह फंडिंग भविष्य की हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल हो सकती है, जिससे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
Adani Enterprises
अदाणी एंटरप्राइजेज 1,000 करोड़ रुपये तक का NCD पब्लिक इश्यू लॉन्च करने जा रही है. इससे कंपनी को लॉन्ग टर्म कैपिटल जुटाने में मदद मिलेगी और निवेशकों को फिक्स्ड रिटर्न का विकल्प मिलेगा.
Hindustan Zinc
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मेटल प्रोडक्शन में 4% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है. बेहतर प्लांट एफिशिएंसी और डिबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट्स का फायदा अब प्रोडक्शन में साफ दिखने लगा है.
Nibe Ltd
Nibe को रक्षा मंत्रालय से करीब 293 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. डिफेंस सेक्टर से जुड़ा यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के ऑर्डर बुक और रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूत करता है.
YES Bank
यस बैंक के लोन और एडवांसेज में सालाना आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रही है. हालांकि डिपॉजिट में तिमाही आधार पर हल्की गिरावट आई है, जिस पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
AU Small Finance Bank
बैंक के डिपॉजिट और ग्रॉस एडवांसेज में 20 फीसदी से ज्यादा की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है. हालांकि CASA रेशियो में गिरावट से फंडिंग कॉस्ट पर दबाव बन सकता है.
Avenue Supermarts (DMart)
DMart का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 13% बढ़ा है. स्टोर नेटवर्क का लगातार विस्तार और मजबूत उपभोक्ता मांग कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट कर रही है.
Bajaj Finance
कंपनी का कस्टमर बेस तेजी से बढ़कर 115 मिलियन से ज्यादा हो गया है. नए लोन बुकिंग में डबल डिजिट ग्रोथ से कंपनी की मजबूत फ्रेंचाइजी का संकेत मिलता है.
Bajaj Housing Finance
डिस्बर्समेंट और AUM दोनों में मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है. हाउसिंग सेक्टर में स्थिर मांग से कंपनी के आउटलुक पर भरोसा बढ़ता है.
Bandhan Bank
दो कमजोर तिमाहियों के बाद बैंक की लोन ग्रोथ फिर से 10 फीसदी के स्तर पर पहुंची है. कलेक्शन एफिशिएंसी बेहतर रहने से एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता कम हुई है.
Bank of Baroda
बैंक की लोन ग्रोथ मैनेजमेंट गाइडेंस से बेहतर रही है. रिटेल और घरेलू लोन में मजबूती से बैंक की आय में स्थिरता आने की उम्मीद है.
Bank of India
बैंक के लोन और डिपॉजिट दोनों में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज हुई है. घरेलू एडवांसेज में तेजी बैंक के रिटेल फोकस को दर्शाती है.
Birla Corporation
राजस्थान सरकार द्वारा लाइमस्टोन ब्लॉक की बोली रद्द होने से शेयर दबाव में रह सकता है. इससे कंपनी की भविष्य की कच्चे माल की रणनीति पर असर पड़ सकता है.
CSB Bank
बैंक के एडवांसेज में 29 फीसदी की तेज ग्रोथ देखने को मिली है. गोल्ड लोन सेगमेंट में मजबूती बैंक के लिए बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है.
IDBI Bank
बैंक का कुल बिजनेस 12 फीसदी सालाना बढ़ा है. CASA डिपॉजिट में सुधार से बैंक की फंडिंग प्रोफाइल बेहतर हो सकती है.
Jammu & Kashmir Bank
बैंक के डिपॉजिट और एडवांसेज में स्थिर ग्रोथ बनी हुई है. CASA बेस मजबूत रहने से मार्जिन को सपोर्ट मिलता है.
Mahindra & Mahindra Financial Services
कंपनी का डिस्बर्समेंट और बिजनेस एसेट्स दोनों बढ़े हैं. कलेक्शन एफिशिएंसी स्थिर रहने से एसेट क्वालिटी पर भरोसा बना हुआ है.
Marico
भारत और इंटरनेशनल बिजनेस दोनों में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से आने वाले समय में मार्जिन बेहतर हो सकते हैं.
PNB
PNB की लोन ग्रोथ 11 फीसदी रही है, जबकि डिपॉजिट ग्रोथ थोड़ी कमजोर रही. क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो पर बाजार की नजर बनी रहेगी.
SOBHA
कंपनी ने अब तक की सबसे ऊंची तिमाही रियल एस्टेट बिक्री दर्ज की है. मुंबई में एंट्री से कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट में विस्तार की उम्मीद है.
Ujjivan Small Finance Bank
डिपॉजिट और CASA दोनों में तेज ग्रोथ दर्ज की गई है. हालांकि हाई क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो बैंक की आक्रामक ग्रोथ रणनीति दिखाता है.
Union Bank of India
बैंक के एडवांसेज में स्थिर ग्रोथ देखने को मिली है. डिपॉजिट में तिमाही गिरावट से शॉर्ट टर्म में शेयर पर असर पड़ सकता है.
V2 Retail
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 57 फीसदी उछला है. रिटेल नेटवर्क के विस्तार और मजबूत मांग से ग्रोथ को सपोर्ट मिला है.
Vedanta
कंपनी ने एल्यूमिनियम और एल्यूमिना प्रोडक्शन में रिकॉर्ड स्तर हासिल किया है. मेटल प्रोडक्शन में मजबूती से कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत दिख रही है.
ये भी पढ़ें- कभी चौथा अमीर देश था वेनेजुएला, अमेरिकियों के बराबर थी कमाई; कैसे बर्बाद हुआ ‘लैटिन अमेरिका का सऊदी अरब’?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.