Stocks to Watch: Coforge, Vedanta, Suzlon Energy समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!

आज के कारोबार में कई शेयर खबरों के चलते फोकस में रहेंगे. निवेश, सौदे, ऑर्डर, अधिग्रहण और मैनेजमेंट से जुड़ी खबरों पर बाजार की नजर रहेगी. आइए जानते हैं कि आज के सत्र में टॉप स्टॉक्स कौन से हैं जिन पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं.

आज के कारोबार में इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

साल 2025 के अंतिम हफ्ते की शुरुआत आज से हो रही है. टेक्निकल चार्ट पर इस महीने की क्लोजिंग कैंडल बहुत कुछ मायने रखेगी. निफ्टी पिछले कारोबारी दिन, शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि, निफ्टी 26000 के ऊपर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की नजर बाजार के साथ-साथ कई स्टॉक्स पर है जिनमें खबरों के नाते हलचल देखने को मिल सकती है.

Coforge

आईटी कंपनी Coforge ने Encora के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए Advent International, Warburg Pincus और अन्य शेयरधारकों के साथ समझौता किया है. इस डील की कुल कीमत करीब 17,032.6 करोड़ रुपये है. कंपनी के बोर्ड ने डॉलर 550 मिलियन तक फंड जुटाने को मंजूरी दी है, जो QIP के जरिये होगा. इस रकम का इस्तेमाल Encora के टर्म लोन चुकाने में किया जाएगा.

Sigachi Industries

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमित राज सिन्हा को 27 दिसंबर को रिमांड पर भेजा गया है. यह मामला हैदराबाद के Pashamylaram यूनिट में 30 जून को हुई आग की घटना से जुड़ा है. कंपनी ने कहा है कि रोजमर्रा का कामकाज सामान्य रूप से जारी है. फिलहाल डिप्टी ग्रुप सीईओ लिजो स्टीफन चाको संचालन संभालेंगे. इसके अलावा 31 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी कर फंड जुटाने पर विचार होगा.

Viceroy Hotels

Viceroy Hotels के शेयरधारकों ने SLN Terminus Hotels and Resorts के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इस डील की कीमत 206 करोड़ रुपये है.

Lloyds Enterprises

कंपनी ने Lloyds Metals and Energy के वारंट कन्वर्जन के लिए बाकी रकम चुकाने को 361 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के लिए लोन एग्रीमेंट किया है. साथ ही, इसकी सब्सिडियरी Lloyds Engineering Works ने Techno Industries के बचे हुए 12 प्रतिशत शेयर खरीदने के समझौते में बदलाव किया है. अधिग्रहण पूरा होने के बाद Techno Industries में कंपनी की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत हो जाएगी.

Vedanta

Vedanta को क्रिटिकल मिनरल नीलामी में Depo Graphite Vanadium ब्लॉक का सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. इससे कंपनी का क्रिटिकल मिनरल पोर्टफोलियो और मजबूत होगा.

Suzlon Energy

कंपनी के WTG डिवीजन के सीईओ विवेक श्रीवास्तव ने 26 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Akums Drugs and Pharmaceuticals

कंपनी के प्रेसिडेंट फाइनेंस राजकुमार बाफना ने निजी कारणों से 31 दिसंबर से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

Diamond Power Infrastructure

कंपनी को EPC कांट्रैक्टर Hild Projects से 66.18 करोड़ रुपये के पावर केबल सप्लाई का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.

Avantel

Avantel को रक्षा मंत्रालय से सैटकॉम उपकरणों के रखरखाव के लिए 4.16 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.

Solarworld Energy Solutions

कंपनी को NTPC Renewable Energy से 250 मेगावाट एसी ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट के EPC काम का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 725.33 करोड़ रुपये है.

Punjab National Bank

PNB ने RBI को 2,434 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाले की जानकारी दी है. यह मामला SREI Equipment Finance और SREI Infrastructure Finance के पुराने प्रमोटरों से जुड़ा है. इन कंपनियों का समाधान NCLT के तहत CIRP प्रक्रिया में हो चुका है.

NBCC (India)

NBCC और दिल्ली सरकार के बीच घिटोरनी गांव की 42.46 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद सुलझ गया है. समझौते के तहत जमीन बराबर बांटी जाएगी. NBCC को 21.23 एकड़ जमीन मिलेगी, जिस पर दिल्ली सरकार स्थायी लीज डीड करेगी.

Vikran Engineering

कंपनी ने मध्य प्रदेश में 45.75 मेगावाट एसी सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए MP Urja Vikas Nigam से मिले लेटर ऑफ अवार्ड स्वीकार कर लिए हैं.

Stylam Industries

Aica Kogyo Company ने Stylam Industries में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का एलान किया है. यह ऑफर रुपये 2,250 प्रति शेयर पर होगा. अगर ऑफर पूरी तरह स्वीकार होता है, तो कुल डील वैल्यू करीब 991.46 करोड़ रुपये होगी.

The Great Eastern Shipping Company

कंपनी ने अपना 2002 में बना बहुत बड़ा गैस कैरियर जहाज Jag Vishnu बेचने का करार किया है. यह जहाज वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही में नए खरीदार को सौंपा जाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.