ब्रोकरेज कॉल: इन 3 शेयरों में मिलेगा 35 फीसदी तक का रिटर्न, लिस्ट में सीमेंट, फार्मा सेक्टर की कंपनियां शामिल
इन दिनों बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, ब्रोकरेज कई शेयरों पर काफी बुलिश नजर आता है. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर खरीद की सलाह दी है, जिनमें आगे चलकर 35 फीसदी तक की तेजी की संभावना जताई गई है.
Brokerage Call: शुक्रवार को शेयर बाजार में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. Sensex 367.25 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 85,041.45 पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 भी 99.80 अंक यानी 0.38 फीसदी टूटकर 26,042.30 के स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट के बावजूद, ब्रोकरेज हाउस ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर खरीद की सलाह दी है, जिनमें आगे चलकर 35 फीसदी तक की तेजी की संभावना जताई गई है.
Ambuja Cements Ltd
Ambuja Cements Ltd के शेयर शुक्रवार को 554.40 रुपये पर बंद हुए, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 548.55 रुपये था. Motilal Oswal ने इस शेयर पर Buy की रेटिंग दी है और 750 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. मौजूदा भाव से इसमें करीब 35 फीसदी की तेजी की संभावना बताई गई है.
Ambuja Cements भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक है और Adani Group का हिस्सा है. देशभर में इसके इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट, ग्राइंडिंग यूनिट और मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क मौजूद हैं. कंपनी लागत नियंत्रण, सस्टेनेबिलिटी और क्षमता विस्तार पर लगातार फोकस कर रही है.
Varun Beverages Ltd
Varun Beverages Ltd के शेयर 26 दिसंबर को 482.95 रुपये पर बंद हुए, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 477.70 रुपये था. Emkay ने इस शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए 615 रुपये का टारगेट दिया है. यानी मौजूदा स्तर से करीब 27 फीसदी अपसाइड की उम्मीद है.
Varun Beverages, PepsiCo की सबसे बड़ी बॉटलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक है. भारत के साथ-साथ कई विदेशी बाजारों में इसकी मजबूत मौजूदगी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस और पैकेज्ड वाटर शामिल हैं.
Akums Drugs & Pharmaceuticals Ltd
Akums Drugs & Pharmaceuticals Ltd के शेयर शुक्रवार को 449.60 रुपये पर बंद हुए, जो प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 446.55 रुपये से ऊपर है. ICICI Securities ने इस शेयर पर Buy की सलाह देते हुए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इससे करीब 34 फीसदी की तेजी का संकेत मिलता है.
Akums Drugs & Pharmaceuticals भारत की बड़ी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह घरेलू और वैश्विक दवा कंपनियों को फॉर्मुलेशन और एपीआई सप्लाई करती है. कंपनी की पहचान मजबूत आर एंड डी और बड़े मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क के लिए है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 शेयरों में बल्क डील, एक में ब्लैकरॉक की एंट्री, SBI म्यूचुअल फंड ने भी लगा दिया पैसा, भागने लगे शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.