बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, निफ्टी 26000 के ऊपर, मेटल शेयरों में खरीदारी; रुपया कमजोर होकर खुला

निफ्टी पर हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और NTPC प्रमुख टॉप रहे. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में दबाव देखने को मिला. इसके अलावा, सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 89.90 पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 89.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बावजूद 29 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80.44 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 85,121.89 पर खुला, जबकि निफ्टी 26.40 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 26,068.70 के स्तर पर पहुंच गया. शेयरों की चाल की बात करें तो 1,187 शेयरों में तेजी रही, 1,295 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 258 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और NTPC टॉप गेनर्स रहे. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में दबाव देखने को मिला.

रुपया मामूली कमजोर

सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 89.90 पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 89.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

एशियाई बाजार का हाल

  • गिफ्ट निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 311 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.04 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 158 अंकों की तेजी रही.
  • ताइवान के बाजार में 208 अंकों की तेजी रही.

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?

26 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही थी. सेंसेक्स 367 नीचे 85,041 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट रही, ये 26,042 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट रही. बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स समेत कुल 8 शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. टाइटन का शेयर 2.2 फीसदी ऊपर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयरों में 35 नीचे बंद हुए. NSE के IT, ऑटो, रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट रही. मेटल, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मामूली तेजी रही.

इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में बड़ा धमाका! 13 कंपनियों के लॉक-इन शेयर होंगे फ्री, ₹6,000 करोड़ के शेयर होंगे अनलॉक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.