Stocks To Watch: Lupin, Waaree Energies समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!

शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों की खबरें निवेशकों का ध्यान खींच सकती हैं. निवेश, सौदे, ऑर्डर जीत, नई साझेदारियां और विस्तार योजनाएं आज ट्रेडिंग सत्र के दौरान चर्चा में रह सकती हैं. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स फोकस में रहेंगे.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Stocks to watch today: बीते कारोबारी सत्र भी बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स ने अपने 82000 का भी लेवल तोड़ दिया था. सेंसेक्स 386.47 अंकों की गिरावट के साथ 81,715.63 पर और निफ्टी 112.60 अंक फिसलकर 25,056.90 पर बंद हुआ था. इस दौरान लगभग 1535 शेयरों में तेजी, 2445 शेयरों में गिरावट और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज, 25 सिंतबर को बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों को नजरें रहने वाली है.

Lupin Ltd

Lupin को अमेरिका की FDA से टेंटेटिव अप्रूवल मिला है. कंपनी को अपने जेनेरिक ड्रग (Bictegravir, Emtricitabine और Tenofovir Alafenamide Tablets 50/200/25 mg) के लिए हरी झंडी मिली है, जो HIV के इलाज में इस्तेमाल होता है. यह दवा भारत के नागपुर प्लांट में बनाई जाएगी.

Polycab India

कंपनी के प्रमोटर एंटिटी 0.81 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं. इस डील का अनुमानित आकार करीब 887.6 करोड़ रुपये है.

Glenmark Pharma

कंपनी की सब्सिडियरी Glenmark Specialty SA ने Hengrui Pharma के साथ लाइसेंसिंग डील की है. यह डील HER2-टार्गेटिंग कैंसर ड्रग Trastuzumab Rezetecan के लिए है. Glenmark शुरुआती 18 मिलियन डॉलर देगा और भविष्य में 1.09 अरब डॉलर तक पेमेंट्स और रॉयल्टी भी चुकाएगा.

Newgen Software Technologies

कंपनी की UK यूनिट ने TCS NV, Belgium के साथ पांच साल का मास्टर सर्विसेज एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें क्लाउड होस्टिंग, सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग और इम्प्लिमेंटेशन सर्विसेज शामिल हैं.

AWL Agri Business Ltd

कंपनी ने SEA (Solvent Extractors’ Association of India) और SREC के साथ दो साल का MoU साइन किया है. यह साझेदारी National Mustard Model Farm Initiative को लीड करने के लिए है.

Capricorn Systems Global Solutions

कंपनी ने कृषि उत्पादों (चावल, गेहूं, दालें, तिलहन) और अन्य कमोडिटीज (कोयला, ग्रेनाइट) की ट्रेडिंग, सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन का नया बिजनेस लाइन शुरू करने का ऐलान किया है.

SEPC Ltd

कंपनी को 75.19 करोड़ रुपये का परचेज ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Gefos Solutions Pvt. Ltd. से मिला है, जिसके तहत चार रेसिडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई करना होगा. कॉन्ट्रैक्ट 8-9 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.

Waaree Energies Ltd

देश की प्रमुख सोलर मॉड्यूल कंपनी Waaree Energies ने अपनी सब्सिडियरी WESSPL में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए हुआ है.

Tata Steel

कंपनी ने अपनी विदेशी यूनिट T Steel Holdings Pte. Ltd. में 4,054.66 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके तहत 457.7 करोड़ शेयर खरीदे गए हैं. यह यूनिट पूरी तरह Tata Steel की सब्सिडियरी बनी रहेगी.

Indian Hotels

कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नया Taj Hotel खोलने के लिए करार किया है. इस होटल में 310 कमरे होंगे, जिससे कंपनी का लग्जरी पोर्टफोलियो और मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें- इस IPO के GMP में धुंआधार तेजी, एक लॉट पर ₹25600 के मुनाफे की उम्‍मीद; थ्रेशर, रोटावेटर बनाती है कंपनी

YES Bank

जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है. SMBC ने अतिरिक्त 4.22 फीसदी स्टेक हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें-इस कंपनी को मिला ₹4427992121 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹15 से कम, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई होल्डिंग

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.