Stocks to Watch: RIL, Infosys, NTPC समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, यानी आज 29 अगस्त को बाजार की चाल क्या होने वाली है, ये देखने को बनेगा. बीते दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. आज के दिन कई ऐसे चुनिंदा शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. ये शेयर किसी ना किसी तरह की खबर के चलते दिन भर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks to watch today: आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां खबरों में हैं. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, सीजी पावर, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, मुथूट फाइनेंस, हेक्सावेयर और लेमन ट्री होटल्स शामिल हैं. इसके अलावा फर्टिलाइजर, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और फुटवियर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में भी हलचल देखने को मिल सकती है क्योंकि जीएसटी काउंसिल टैक्स दरों में बदलाव पर विचार कर रही है.
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक के ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (GCCO) सुबीर साहा 28 अगस्त 2025 को रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह अनीश माधवन को नया GCCO नियुक्त किया गया है.
Infosys
इन्फोसिस ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है. दोनों मिलकर क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स यानी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को आसान और तेज़ बनाएंगे. इसके तहत 200 देशों और 150 करेंसीज़ में पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
Reliance Industries Ltd.
29 अगस्त 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM होगी. इसमें चेयरमैन मुकेश अंबानी करीब 44 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे. सभी की नजर डिजिटल, रिटेल, न्यू एनर्जी, ऑयल-गैस और वैल्यू अनलॉकिंग से जुड़ी घोषणाओं पर होगी.
इसे भी पढ़ें- Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली
Muthoot Finance
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Muthoot मनी में 499.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश कंपनी के कैपिटल बेस को मजबूत करने, विस्तार योजनाओं और लोन रीपेमेंट में मदद करेगा.
NTPC
एनटीपीसी ने अपने कोयला खनन कारोबार को अपनी सब्सिडियरी कंपनी NTPC Mining Ltd (NML) में ट्रांसफर करने का फैसला किया है. यह कारोबार FY25 में 7,735.54 करोड़ रुपये का रेवेन्यू लाया था. ट्रांसफर के बदले 10,503.27 करोड़ रुपये किस्तों में चुकाए जाएंगे.
CG Power
कंपनी की सब्सिडियरी CG Semi ने गुजरात के सानंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) यूनिट शुरू की है. यह भारत की पहली फुल-सर्विस सेमीकंडक्टर टेस्टिंग सुविधाओं में से एक होगी. कंपनी आने वाले 5 सालों में इस प्रोजेक्ट पर 7,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
इसे भी पढ़ें- ₹71 से ₹16 तक टूटा शेयर, अब 8 दिन से लग रहा अपर सर्किट; कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज
Hexaware Technologies
हेक्सावेयर ने Replit के साथ पार्टनरशिप की है. इसका मकसद कंपनियों को AI और नैचुरल लैंग्वेज टेक्नोलॉजी की मदद से जल्दी और सुरक्षित ऐप डेवलप करने में मदद करना है.
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने देहरादून के मोहकमपुर में 98 कमरों वाले नए होटल के लिए समझौता किया है. इसमें डाइनिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, फिटनेस और अन्य सुविधाएं होंगी.
Fertiliser Stocks
जीएसटी काउंसिल फर्टिलाइज़र एसिड और बायो-पेस्टीसाइड्स पर जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार कर रही है (अभी 12 फीसदी-18 फीसदी है). अगर ऐसा हुआ तो UPL, PI Industries और Rallis India जैसी कंपनियों को सीधा फायदा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.