बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड

Star Delta Transformers Ltd के शेयरों में गुरुवार को 18.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. शेयर 574.40 रुपये से उछलकर 680 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 5 साल में 441 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर्स का मार्केट कैप लगभग 194 करोड़ रुपये है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 20 फीसदी CAGR की दर से प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.

गिरते बाजार में चढ़ा शेयर Image Credit: Canva

Star Delta Transformers Share Price: शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों का ध्यान Star Delta Transformers Ltd की ओर खिंच गया, जब कंपनी के शेयरों में 18.4 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. शेयर अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 574.40 रुपये से उछलकर 680 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर इस स्टॉक में ट्रेडिंग वॉल्यूम 10 गुना से ज्यादा बढ़ गया. कंपनी का 52-सप्ताह का ऊपरी स्तर 1,295.60 रुपये और निचला स्तर 482.05 रुपये है. शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

बड़ी ऑर्डर बुक से मिला भरोसा

कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके पास करीब 236.69 करोड़ रुपये की अनएक्सीक्यूटेड ऑर्डर बुक है. यह ऑर्डर बुक कंपनी के सामान्य बिजनेस ऑपरेशन्स का हिस्सा है और इसमें कोई रिलेटेड पार्टी शामिल नहीं है. कंपनी का कहना है कि उसकी प्राथमिकता हमेशा क्वालिटी प्रोडक्ट्स और सर्विस देने की रही है, और यही भरोसा उसे मार्केट में मजबूत स्थिति दिला रहा है.

कंपनी का सफर और कारोबार

Star Delta Transformers Ltd की शुरुआत 17 फरवरी 1977 को मध्य प्रदेश में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से डिस्ट्रिब्यूशन और पावर ट्रांसफॉर्मर्स का उत्पादन करती है.

इसका बिजनेस तीन बड़े हिस्सों में बंटा है –

इसे भी पढ़ें- Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली

डिविडेंड और हाल का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- लंबी गिरावट के बाद इस शेयर के फिरेंगे दिन? कंपनी को मिला लाखों का ऑर्डर, कंपनी का रेलवे कनेक्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.