Stocks to Watch: UPL, Ola Electric, Deepak Nitrite समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!
आज शेयर बाजार में कई बड़ी खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. निवेशक तिमाही नतीजों, ब्लॉक डील, नए ऑर्डर, नियुक्तियों और निवेश से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखेंगे. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
बीते कारोबारी दिन, 19 दिसंबर को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 83,246 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 108 अंकों की गिरावट के साथ 25,585 पर बंद हुआ था. निफ्टी के ऑटो और FMCG सेक्टर छोड़ कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली थी. आज शेयर बाजार में कई बड़ी खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. निवेशक तिमाही नतीजों, ब्लॉक डील, नए ऑर्डर, नियुक्तियों और निवेश से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखेंगे. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
आज जारी होंगे तिमाही नतीजे
आज कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी. जिनमें ITC Hotels, AU Small Finance Bank, Canara Robeco Asset Management Company, CreditAccess Grameen, Cyient DLM, Gujarat Gas, IndiaMART InterMESH, Jammu and Kashmir Bank, Persistent Systems, Rallis India, SRF, Tata Teleservices Maharashtra, United Spirits और Vikram Solar शामिल हैं.
Aditya Birla Fashion and Retail
खबर है कि एक निवेशक कंपनी में अपनी करीब 3 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है. CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक इस ऑफर का साइज करीब 32 मिलियन डॉलर रखा गया है और फ्लोर प्राइस 65.78 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. इस खबर के चलते शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Aditya Birla Lifestyle Brands
यहां भी एक निवेशक करीब 3 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक डील साइज करीब 43 मिलियन डॉलर हो सकती है और फ्लोर प्राइस 106.4 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
UPL
UPL की सब्सिडियरी Advanta Enterprises ने IPO लाने के लिए सेबी के पास DRHP दाखिल किया है. यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें मौजूदा शेयरधारक कुल 3.61 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे. इसमें से UPL खुद करीब 2.81 करोड़ शेयर ऑफर करेगी.
Ola Electric Mobility
कंपनी के बोर्ड ने दीपक रस्तोगी को नया CFO नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 20 जनवरी से प्रभावी होगी. मौजूदा CFO हरीश अबीचंदानी ने 19 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Hindustan Petroleum Corporation
HPCL ने UAE की Abu Dhabi Gas Liquefaction Company यानी ALNG के साथ LNG खरीद को लेकर 10 साल का समझौता किया है. ALNG, ADNOC Gas की सब्सिडियरी है. इस समझौते के तहत HPCL को गुजरात के छारा में स्थित 5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले LNG स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन टर्मिनल पर गैस की सप्लाई मिलेगी.
Amber Enterprises India
Amber Enterprises को उत्तर प्रदेश में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जमीन अलॉट हुई है. कंपनी को Yamuna Expressway Industrial Development Authority यानी YEIDA की तरफ से सेक्टर 8 में करीब 100 एकड़ जमीन दी गई है. यह लोकेशन Jewar Airport के पास है.
Archean Chemical Industries
कंपनी के बोर्ड ने रामप्रवीन स्वामीनाथन को अगले पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 22 जनवरी से शुरू होगा.
Deepak Nitrite
Deepak Nitrite की सब्सिडियरी Deepak Chem Tech ने गुजरात के दहेज में अपनी नाइट्रेशन और दूसरी हाइड्रोजनेशन यूनिट को चालू कर दिया है. इस प्लांट पर अब तक करीब 85 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया जा चुका है.
Capri Global Capital
कंपनी के CEO मोनू रात्रा ने 19 जनवरीको अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर का असर शेयर की चाल पर देखने को मिल सकता है.
Sanghvi Movers
Sanghvi Movers की सब्सिडियरी Sanghvi Movers Botswana Proprietary को Jindal Energy Botswana से करीब 4.3 मिलियन डॉलर का वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा.
Tribhovandas Bhimji Zaveri
केरल की ज्वैलरी कंपनी Malabar Gold and Diamonds ने Tribhovandas Bhimji Zaveri में अपनी 5.28 लाख शेयरों की हिस्सेदारी बेची है. यह कुल पेड अप इक्विटी का करीब 0.79 प्रतिशत है. यह डील 165.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल वैल्यू करीब 8.75 करोड़ रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.