Stocks to Watch: Wipro, Adani Enterprises से लेकर RVNL तक इन शेयरों में दिखेगा एक्शन! रखें नजर
आज के ट्रेड में कई बड़े कॉरपोरेट एक्शन, डील, ऑर्डर विन, अपॉइंटमेंट और रेगुलेटरी अपडेट्स मार्केट मूवमेंट तय कर सकते हैं. आईटी, फार्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की खबरें निवेशको की निगाह में रहेंगी. यहां जानते हैं आज के उन प्रमुख शेयरों के बारे में जो फोकस में रहेंगे.
Stocks to Watch Today: कल बाजार में फ्रेश हाई देखने को मिला था. इस तेजी के बाद मुनाफा वसूली देखी गई. शेयर मार्केट 14 महीने बाद ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का लेवल छुआ था. इससे पहले सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई लगाया था. इन सब के बीच आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Wipro
आईटी और कंसल्टिंग दिग्गज Wipro ने Odido Netherlands BV के साथ मल्टी-ईयर पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस करार के तहत कंपनी Odido के पूरे आईटी लैंडस्केप को ट्रांसफॉर्म करेगी और एंटरप्राइज से लेकर कंज्यूमर सेगमेंट तक ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाएगी. यह डील Wipro के यूरोप बिजनेस के लिए एक अहम बढ़त मानी जा रही है.
Adani Enterprises
Adani Group Flight Simulation Technique Centre (FSTC) में 72.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. यह डील 820 करोड़ रुपये में पूरी होगी. FSTC के पास 11 एडवांस्ड फुल-फ्लाइट सिमुलेटर और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हैं और यह कमर्शियल पायलट लाइसेंस से लेकर टाइप रेटिंग और स्पेशलाइज्ड कोर्स तक ट्रेनिंग देता है. एविएशन ट्रेनिंग मार्केट में यह कदम अडानी की मौजूदगी को और मजबूत करेगा.
Ashoka Buildcon
कंपनी को NH-66 के Aroor से Thuravoor Thekku सेक्शन पर छह लेन एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण से जुड़े एक मामले में Show Cause Notice मिला है. दो प्री-कास्ट PSC गर्डर गिरने की घटना में एक कमर्शियल वाहन चालक की मौत हो गई थी. इसी को लेकर NHAI ने कंपनी को जांच पूरी होने तक या एक महीने के लिए, जो भी बाद में हो, नई बोली में हिस्सा लेने से रोक दिया है. इससे कंपनी पर शॉर्ट-टर्म प्रेशर रह सकता है.
Zydus Lifesciences
Zydus को USFDA से Empagliflozin और Linagliptin टैबलेट्स (10 mg/5 mg और 25 mg/5 mg) के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिला है. यह दवा टाइप-2 डायबिटीज रोगियों में ग्लाइसेमिक कंट्रोल सुधारने के लिए उपयोग की जाती है. अमेरिका में इन दवाओं की सालाना बिक्री 215.8 मिलियन डॉलर रही है, जो कंपनी के लिए एक मजबूत मार्केट अवसर है.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
RVNL को East Coast Railway से 9.64 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है. प्रोजेक्ट IP-बेस्ड वीडियो सर्विलांस सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है. यह रेलवे मॉडर्नाइजेशन सेगमेंट में RVNL की मजबूत पकड़ को और बढ़ाता है.
Tata Technologies
Tata Tech ने Es-Tec GmbH और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों का 100 फीसदी अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह डील 75 मिलियन यूरो की है और पेआउट परफॉर्मेंस माइलस्टोन से जुड़े हैं.
Refex Industries
Refex Industries को 100 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एक बड़े बिजनेस ग्रुप की तरफ से मिला है, जिसमें पोंड ऐश/बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन का काम शामिल है. कोल बेस्ड प्रोजेक्ट में कंपनी की मजबूत उपस्थिति को यह ऑर्डर और मजबूती देगा.
इसे भी पढ़ें- कहां फंसी इस रिटेल स्टार की गाड़ी? मेगा मल्टीबैगर स्टॉक अब 52-वीक लो पर, क्या खत्म हो गया दम?
Emcure Pharmaceuticals
GST विभाग ने 24 से 26 नवंबर के बीच कंपनी के मुंबई ऑफिस में निरीक्षण किया. कंपनी ने सभी दस्तावेज और जानकारियां विभाग को उपलब्ध कराई हैं. अभी तक किसी तरह की आपत्ति या एडवर्स फाइंडिंग से जुड़ा कोई ऑफिशल डॉक्यूमेंट जारी नहीं हुआ है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस निरीक्षण का उसके फाइनेंशियल्स, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना
68 इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स पर गिरी SEBI की गाज! एक झटके में रद्द किए लाइसेंस, वजह सुनकर चौंक जाएंगे
ऑर्डर बुक की सरताज ये 3 कंपनियां! मार्केट कैप से 6 गुना तक कंपनी के पास काम, शेयर भाव ₹200 से कम
