अशीष कचोलिया के इस शेयर में जोरदार तेजी, ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी है कंपनी!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल है. कंपनी पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन में काम करती है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण पर भी जोर दे रही है.

Advait Energy Transitions. Image Credit: freepik, tv9

भारत को $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में बड़े निवेश कर रही है. इसके लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP), मेक इन इंडिया और PLI योजना जैसी पहलें शुरू की गई हैं. देश में 80 फीसदी से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च ट्रांसपोटेशन, बिजली, पानी और सिंचाई के लिए किया जा रहा है. इस बढ़ते निवेश का फायदा Advait Energy Transitions Ltd जैसी कंपनियों को मिल रहा है. आज के कारोबार में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. अशीष कचोलिया इसमें अच्छा-खासा निवेश है.

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन

Advait Energy Transitions Ltd के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बुधवार को कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 1,152.9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में 1,800 फीसदी से ज्यादा और 5 सालों में 4,500 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, अशीष कचोलिया के पास इसके 288,185 शेयर हैं.

फाइनेंशियल कंडीशन में जबरदस्त बढ़ोतरी

कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाजार में तेजी लौटते ही रॉकेट बने ये 5 शेयर, भाव 50 रुपये से कम

476 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी के पास वर्तमान में 476 करोड़ रुपये का अधूरा ऑर्डर बैकलॉग है.

2025 में कंपनी को मिले बड़े प्रोजेक्ट

वर्ष 2025 में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किए, जो इसके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा कर रहे हैं.

बिजनेस सेगमेंट

कंपनी का कामकाज

Advait Energy Transitions Limited, पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन में कार्यरत है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण पर भी जोर दे रही है. सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने की नीति के चलते, इस कंपनी को फायदा मिल सकता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर