सुनील सिंघानिया समर्थित इस स्टॉक में मंडराया दबाव! 10 लाख शेयरों का लॉक-इन खत्म, सोमवार को टिकीं रहेंगी नजरें

Mangal Electrical Industries के शेयरों में सोमवार, 24 नवंबर को बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के करीब 10 लाख शेयर मार्केट में अनलॉक होने जा रहे हैं. ये शेयर कंपनी की कुल जारी पूंजी का लगभग 4 फीसदी हैं और अब लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Mangal Electrical Industries Image Credit: Canva

Mangal Electrical Industries: Sunil Singhania द्वारा समर्थित स्मॉलकैप कंपनी Mangal Electrical Industries के शेयरों में सोमवार, 24 नवंबर को बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के करीब 10 लाख शेयर मार्केट में अनलॉक होने जा रहे हैं. ये शेयर कंपनी की कुल जारी पूंजी का लगभग 4 फीसदी हैं और अब लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि इन शेयरों को बेचना या न बेचना पूरी तरह उन निवेशकों पर निर्भर करेगा जिनके पास ये हिस्सेदारी है. IPO का इश्यू प्राइस 561 रुपये था, लेकिन शेयर BSE पर 558 और NSE पर 556 रुपये पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आई और 25 अगस्त की लिस्टिंग के बाद से अब तक स्टॉक 24 फीसदी टूटकर 427.40 रुपये तक आ गया है.

वित्तीय प्रदर्शन पर डालें एक नजर

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी की सितंबर तिमाही की कमाई कुछ कमजोर रही है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 7 फीसदी गिरकर 13 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 14 करोड़ रुपये था. हालांकि, रेवेन्यू बढ़कर 156 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 133 करोड़ रुपये था. यानि बिक्री में 17 फीसदी की बढ़त. IPO के समय कई बड़े ब्रोकरेज का कहना था कि कंपनी की प्रोडक्ट रेंज और ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति इसे लंबे समय के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाती है.

लिस्टिंग के बाद से अब तक 24 फीसदी गिरावट

क्या करती हैं कंपनी

Mangal Electrical Industries बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जरूरी ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट में CRGO लैमिनेशन, अमॉर्फस कोर, ICBs, कॉइल्स और छोटे-बड़े ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. इन प्रोडक्ट और EPC सेवाओं के साथ कंपनी ट्रांसफॉर्मर वैल्यू चेन के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रोवाइडर मानी जाती है. IPO के एंकर बुक से कंपनी ने 120 करोड़ रुपये जुटाए थे और इस एंकर निवेश में बड़े नाम शामिल थे, जैसे Abakkus Diversified Alpha Fund और Societe Generale. Abakkus Fund को एंकर हिस्सेदारी का करीब 31.7 फीसदी हिस्सा ऊपरी प्राइस बैंड 561 रुपये पर मिला था.

कुछ ऐसा था IPO डिटेल्स

सोर्स: Nuvama’s, ET, Chittorgarh

ये भी पढ़ें- ₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.