मधुसूदन केला के इन फंड्स ने खरीदे 34 लाख शेयर, 5 साल में दिए 2691% तक रिटर्न; Tilaknagar Industries पर बढ़ी नजर
शेयर बाजार के अनुभवी इन्वेस्टर मधुसूदन केला के फंड को Tilaknagar Industries के 34 लाख का शेयर मिला है. ये शेयर कंपनी ने वॉरंट्स को इक्विटी शेयर में कन्वर्ट करके जारी किए हैं. इसका मतलब यह है कि पहले इन फंड्स के पास शेयर खरीदने का अधिकार था, जिसे अब असली शेयरों में बदल दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कंपनी के शेयर का क्या हाल है.
Madhusudan Kela Investment: शेयर बाजार के अनुभवी निवेशक मधुसूदन केला हमेशा से उन कंपनियों पर दांव लगाने के लिए जाने जाते हैं जिनमें आगे चलकर तेज ग्रोथ की संभावना होती है. करीब 27 सालों के अनुभव के साथ केला भारतीय बाजार में एक समझदार निवेशक के रूप में पहचाने जाते हैं. हाल ही में उनकी Singularity Funds को Tilaknagar Industries के कुल 34 लाख शेयर मिले हैं, जिन्हें कंपनी ने वॉरंट्स को इक्विटी में बदलकर जारी किया है मतलब यह है कि पहले इन फंड्स के पास शेयर खरीदने का अधिकार था, जिसे अब वास्तविक शेयरों में बदल दिया गया है.
कैसे मिले 34 लाख शेयर?
कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि Singularity Equity Fund I और Singularity Growth Opportunities Fund II, दोनों को 12-12 लाख शेयर मिले हैं, जबकि Singularity Large Value Fund I को 10 लाख शेयर मिले. इस तरह कुल मिलाकर 34 लाख शेयरों का यह आवंटन बताता है कि कंपनी ने केला के फंड्स को एक बड़ी हिस्सेदारी दी है. हालांकि कंपनी ने इस निवेश की वजह खुलकर नहीं बताई है.
Tilaknagar Industries अल्कोहॉल सेक्टर में बढ़ा रहा दायरा
Tilaknagar Industries हाल ही में अपने प्रीमियम अल्कोहॉल सेगमेंट में तेजी से एक्सपेंशन कर रही है. कंपनी ने नई प्रीमियम व्हिस्की Seven Islands Pure Malt Whisky लॉन्च की है. इसके अलावा यह कंपनी पहले से Mansion House Brandy और Monarch Legacy Edition जैसे मजबूत ब्रांड्स के लिए जानी जाती है. अब कंपनी व्हिस्की को अपना दूसरा बड़ा ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी रणनीति के तहत कंपनी ने Pernod Ricard India से Imperial Blue बिजनेस डिविजन खरीदने का फैसला किया है. इस बड़े अधिग्रहण को Competition Commission of India (CCI) की मंजूरी 7 अक्टूबर 2025 को मिल चुकी है. इस डील से कंपनी की मार्केट में पकड़ और मजबूत होगी, खासकर उन राज्यों में जहां व्हिस्की की खपत तेज़ी से बढ़ रही है.
कंपनी के बारे में
Tilaknagar Industries Ltd. (TI) भारत की एक जानी-मानी अल्कोहोलिक बेवरेज कंपनी है, जिसका ब्रांड पोर्टफोलियो कई मजबूत सेगमेंट्स में फैला हुआ है. इसकी Mansion House Brandy न सिर्फ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रांडी है, बल्कि दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रांडी भी है. कंपनी तेलंगाना और कर्नाटक में P&A IMFL कैटेगरी में तीसरी सबसे बड़ी खिलाड़ी है और Q3 FY25 के अनुसार पुडुचेरी में यह IMFL की सबसे बड़ी कंपनी है.
5 साल में दिए 2691% रिटर्न
शुक्रवार, 21 नवंबर को Tilaknagar Industries का शेयर 485.80 रुपये पर बंद हुआ, जो दिन के हिसाब से 3.54 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. हालांकि, स्टॉक ने पिछले महीनों और वर्षों में जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 39 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल में रिटर्न 40.40 फीसदी रहा. सबसे बड़ा उछाल पिछले 5 सालों में देखने को मिला है, जब शेयर ने 2691.95 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 11,945 करोड़ रुपये है. बीते 52 हफ्तों में यह शेयर 199 रुपये के लो और 549.70 रुपये के हाई के बीच ट्रेड हुआ है. कंपनी की वित्तीय स्थिति के हिसाब से इसका P/E रेशियो 43.84 और ROE 13.68 फीसदी है, जो बताता है कि कंपनी अपनी कमाई के मुकाबले अच्छी वैल्यू दे रही है.
कौन-कौन हैं कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर?
सितंबर 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 39.54 फीसदी है. प्रमोटर्स के पास 37.21 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII की होल्डिंग 19.44 फीसदी है.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट