Kotak Mahindra Bank के ग्राहक हो जाइए अलर्ट, इस दिन ठप रहेंगी UPI, ATM और मोबाइल बैंकिंग; जानें पूरी डिटेल

Kotak Mahindra Bank ने बताया है कि 23 नवंबर 2025 की सुबह सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ सेवाएं लगभग एक घंटे के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान UPI, 20000 रुपये से ज्यादा के ATM ट्रांजैक्शन और Kotak Mahindra Bank की नई और पुरानी दोनों मोबाइल बैंकिंग ऐप्स काम नहीं करेंगी. यानी इस समय आप पैसे भेज नहीं पाएंगे, बड़े ATM विड्रॉल नहीं कर पाएंगे और ऐप के जरिए बैंकिंग भी नहीं कर पाएंगे.

कोटक बैंक Image Credit: Himanshu Bhatt/NurPhoto via Getty Images

Kotak Mahindra Bank ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि 23 नवंबर 2025 की सुबह सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ सेवाएं लगभग एक घंटे के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान UPI, 20000 रुपये से ज्यादा के ATM ट्रांजैक्शन और Kotak Mahindra Bank की नई और पुरानी दोनों मोबाइल बैंकिंग ऐप्स काम नहीं करेंगी. यानी इस समय आप पैसे भेज नहीं पाएंगे, बड़े ATM विड्रॉल नहीं कर पाएंगे और ऐप के जरिए बैंकिंग भी नहीं कर पाएंगे. बैंक ने कहा है कि यह मेंटेनेंस इसलिए किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को आगे बेहतर और बिना रुकावट वाली सेवाएं मिल सकें. इसलिए बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी बंद?

  • UPI ट्रांजैक्शन (सभी)
  • 20000 रुपये से अधिक के ATM ट्रांजैक्शन
  • Kotak Mahindra Bank की नई और पुरानी दोनों मोबाइल बैंकिंग ऐप्स

नया जीरो बैलेंस अकाउंट, FD और क्रेडिट कार्ड एक साथ

इसी बीच Kotak Mahindra Bank ने हाल ही में super.money के साथ मिलकर Kotak811 3-in-1 अकाउंट लॉन्च किया है. यह एक ही प्लेटफॉर्म पर जीरो-बैलेंस सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और FD-समर्थित क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है. इस खाते के तहत दिया जाने वाला Kotak811 super.money क्रेडिट कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर जारी किया जाता है और कार्डधारक को उसके FD मूल्य का 90 फीसदी तक क्रेडिट लिमिट मिल सकती है. यह कार्ड कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है. बैंक ने बताया कि यह क्रेडिट कार्ड जीवनभर मुफ्त है, लेकिन केवल तभी जब ग्राहक कम से कम 5000 रुपये की FD बनाते हैं. इससे कम FD पर फिजिकल कार्ड के लिए 249 रुपये और टैक्स का शुल्क देना होगा.

किन्हें मिलेगा फायदा?

इसके अलावा बैंक ने Kotak 811 Super Savings Account के लिए एलिजिबिलिटी भी बताए हैं. इसके तहत ग्राहक को अपने 811 अकाउंट में 10000 रुपये जोड़कर इसे 811 Super अकाउंट में अपग्रेड करना होगा. हर महीने कम से कम एक 10000 रुपये का क्रेडिट लेन-देन आवश्यक होगा, तभी ग्राहक को 811 Super Cashback का लाभ मिलेगा. यह सुविधा एक साल के लिए उपलब्ध रहती है और यह केवल सीमित ग्राहकों को ही दी जाती है. ग्राहक अपनी एलिजिबिलिटी Kotak811 ऐप के माध्यम से भी चेक सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IDFC First Bank सहित इन 3 स्टॉक्स में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, केवल दो महीने में 10% तक बढ़ाया निवेश