LED बनाने वाली ये कंपनी पहली बार बांटेगी बोनस, 1 पर 1 मिलेगा शेयर, जानें कैसे होगा फायदा

LED लाइट और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी ने शेयरहोल्‍डर्स को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है. साथ ही इसने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है, तो किसे मिलेगा इसका फायदा आइए जानते हैं.

सूर्या रोशनी बांटेगी बोनस Image Credit: gettyimages

LED लाइट और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी जल्‍द ही बोनस शेयर बांटेगी. कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 पर 1 शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी ने यह घोषणा गुरुवार को स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी. यह ऐसा पहला मौका है जब कंपनी अपने शेयरहोल्‍डर्स को बोनस देगी. हालांकि कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट जारी नहीं की है.

बोनस के ऐलान के अलावा Surya Roshni ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. कंपनी ने हर शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने की बात कही है. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 तय की गई है. इससे पहले सूर्या रोशनी ने पिछले साल अपने शेयरों का बंटवारा यानी स्टॉक स्प्लिट किया था. जिसमें कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये में बदलकर इसे 2 शेयरों में बांट दिया था.

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

हाल ही में सूर्या रोशनी ने अपने तिमाही नतीजे भी जारी किए, जिसके मुताबिक सितंबर 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट 55.06 पर्सेंट घटकर 34.16 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76.01 करोड़ रुपये था, वहीं चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 20.19 पर्सेंट घटकर 1528.89 करोड़ रुपये हो गया.

5 साल में 642% उछला शेयर

सू्र्या रोशनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 642 फीसदी का जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. वहीं दो साल में इसमें 161% का उछल आया है. कंपनी के शेयर 11 नवंबर 2022 को 233.73 रुपये पर थे. जो अब बढ़कर 600 के पर पहुंच गए हैं. पिछले एक साल में सूर्या रोशनी के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा तेजी आई है. सूर्या रोशनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 611.75 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 841.50 रुपये है, जबकि लो 467.15 रुपये है.

किसे मिलेगा फायदा?

बोनस शेयर कंपनी की ओर से अपने मौजूदा शेयरधारकों को दिया जाता है. यह शेयरों की एक अतिरिक्त संख्या होती है. बोनस शेयर का फायदा उन शेयर होल्‍डर्स को मिलता है जिनके पास एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर होते हैं.

Latest Stories

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!