टूटकर बिखर गए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर, उज्जीवन और उत्कर्ष के स्टॉक का बुरा हाल!
कमजोर तिमाही नतीजे, घटती एसेट क्वालिटी और मार्जिन दबाव के कारण इन बैंकों के शेयर टूट रहे हैं. साथ ही बढ़ते प्रावधानों ने भी चिंता बढ़ा दी है. इस वजह से कोई स्मॉल फाइनेंस बैंकों के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं.

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के बीच स्मॉल फाइनेंस बैंकों के शेयर बुरी तरह टूटे हैं. बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान स्मॉल फाइनेंस बैंकों के शेयरों में 15 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. कमजोर तिमाही नतीजे, घटती एसेट क्वालिटी और मार्जिन दबाव के कारण इन बैंकों के शेयर टूट रहे हैं. साथ ही बढ़ते प्रावधानों ने भी चिंता बढ़ा दी है. इस वजह से कोई स्मॉल फाइनेंस बैंकों के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक शुक्रवार को 14.57 फीसदी तक गिरकर 133.30 रुपये पर आ गए, जबकि इसका कुल मार्केट कैप 1,500 करोड़ रुपये से नीचे चला गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 156.05 रुपये पर बंद हुआ था.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर शुक्रवार को 6.35 फीसदी से अधिक गिरकर 604.50 रुपये पर आ गए, जिससे इसका कुल मार्केट कैप 45,000 रुपये से नीचे आ गया. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एसेट क्वालिटी और लोन की लागत पर शॉर्ट टर्म में चुनौतियां बनी हुई हैं. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद की जा सकती है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर 5.8 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 34.45 रुपये पर आए. उज्जीवन एसएफबी की इनकम में सालाना आधार पर 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 6.26 फीसदी टूटकर 428 रुपये के लेवल पर आ गए. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.37 रुपये पर आ गए. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक सहित अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Latest Stories

केवल सुनी सुनाई बातों पर न करें क्रिप्टो में निवेश, जान लें ये 5 फंडे, नहीं तो होगा नुकसान

भारत के एक्शन से बिखरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट; आ सकती है बड़ी गिरावट

Closing Bell: 7 दिन की तेजी के बाद हांफने लगा बाजार, सेंसेक्स 315 अंक और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद
