60 रुपये तक जाएगा Suzlon का शेयर, ब्रोकरेज ने बता दी कंपनी की खासियत… क्या खरीदने का है सही समय?
Suzlon Share Price Target: ब्रोकरेज ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग दी है और कहा है कि कंपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत है. आने वाले दिनों में सुजलॉन के शेयरों में तेजी नजर आ सकती है. दिसंबर की तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है.

Suzlon Share Price Target: दिसंबर तिमाही के जोरदार नतीजे के बाद बुधवार 29 जनवरी को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज पांच फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने हाल ही में इस स्टॉक में आई गिरावट के बाद रेटिंग ‘होल्ड’ दी थी. लेकिन अब शानदार तिमाही के नतीजे के बाद रेटिंग को अपग्रेड कर ‘बाय’ कर दिया है.
कौन सा काम बेहतरीन कर रही है कंपनी
नुवामा ने कहा कि 447MW के एग्जीक्यूशन ने तिमाही के नतीजे को मजबूत बनाया, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि सुजलॉन एनर्जी 360MW का ही एग्जीक्यूशन कर पाएगी. सुजलॉन एनर्जी का ऑपरेटिंग मार्जिन दिसंबर तिमाही में 16.8 फीसदी हो गया. जबकि नुवामा ने 14.9 फीसदी का अनुमान लगाया था, जो हाई विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) मिक्स-लेड ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण हुआ. नुवामा ने कहा कि मजबूत ऑर्डर फ्लो के कारण 5.5GW का ऑल टाइम हाई ऑर्डर बुक हुआ, जिससे रेवेन्यू में वृद्धि हुई.
नुवामा ने लिखा कि इंटरेस्ट खर्च और बढ़े हुए डेप्रिसिएशन पर रेनोम अधिग्रहण से जुड़ी लागतों ने तीसरी तिमाही में अपना पहला पूर्ण तिमाही प्रभाव दिखाया है. प्रबंधन को उम्मीद है कि Q3FY25 डेप्रिसिएशन (प्रति तिमाही 50-65 करोड़ रुपये) और ब्याज आगे चलकर सामान्य हो जाएगा.
सरकार से मिलता रहेगा टेंडर
ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुजलॉन भारत सरकार के टेंडरों में FDRE/RTC/Hybrid के बढ़ते मिश्रण का एक प्रमुख लाभार्थी बना रहेगा. कुल मिलाकर, हम वैल्यूएशन कम्फर्ट और हाल ही में प्राइस करेक्शन के आधार पर सुजल़ॉन एनर्जी को ‘बाय’ (‘होल्ड’ से) में अपग्रेड कर रहे हैं.
सुजलॉन पर टार्गेट प्राइस
नुवामा ने स्टॉक पर 12 महीने के लिए 60 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. सुजलॉन अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को भी बढ़ा रहा है, रतलाम और जैसलमेर में नई प्रोडक्शन लाइनें जोड़ रहा है. इन रणनीतिक विस्तारों के साथ, सुजलॉन लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.
10 से 86 रुपये तक
सितंबर 2024 में सुजलॉन के शेयर 86 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे, लेकिन अब ये शेयर हाई लेवल से करीब 34 फीसदी टूट चुका है. यह शेयर मई 2023 में 8-10 रुपये की रेंज में कारोबार कर रहा था. यहां से सुजलॉन के शेयर में आई तेजी ने निवेशकों को आकर्षित किया और उन्हें बढ़िया रिटर्न भी मिला. अब दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज एक बार फिर से इस स्टॉक पर बुलिश दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Nuvama बोला- SBI देगा 28 फीसदी का रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज बुलिश

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकार्ड डेट, साथ आई एक और बड़ी खुशखबरी!

फरवरी में ये 10 शेयर करवा सकते हैं मोटी कमाई! Mirae Asset ने दिए टारगेट प्राइस
