Swiggy का Share Price पहली बार 500 पार, 5 दिन में आया 23 फीसदी से ज्यादा उछाल, जानें वजह
स्विगी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है. आज कंपनी के शेयर पहली बार 500 रुपये के पार पहुंच गए. बुधवार को यह एनएसई पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 468 रुपये पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 461.90 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले पांच दिनों में इसने 23% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

स्विगी के शेयर की कीमत बुधवार को 9.33 फीसदी बढ़कर अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई और पहली बार 500 रुपये के आंकड़े को पार कर गई. यह अपने आईपीओ प्राइस 390 रुपये की तुलना में 38.3 फीसदी के प्रीमियम पर बंद हुआ. एनएसई पर स्विगी के शेयर मंगलवार को 461.90 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि बुधवार को यह 2 फीसदी बढ़कर 468 रुपये पर खुला. आज दिन का हाई 508 रुपये रहा. अब स्विगी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,03,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले पांच दिनों में इसने 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
आने वाला है सितंबर तिमाही का रिजल्ट
स्विगी 3 दिसंबर, 2024 को सितंबर तिमाही के रिजल्ट की घोषणा करने वाली है. कंपनी का बोर्ड 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के फाइनेंशियल परिणामों को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा. स्विगी के शेयर ने 13 नवंबर को मार्केट में डेब्यू किया था और एनएसई पर 8 फीसदी प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जबकि आईपीओ का इश्यू प्राइस 390 रुपये था.
यह भी पढ़ें: चार दिन में 26 फीसदी का रिटर्न! ब्रोकरेज फर्म ने बताया कहां तक जाएगा ये स्टॉक
क्यों आई तेजी
स्विगी के शेयर में पिछले दो दिनों से उछाल जारी . इस उछाल के पीछे दो कारण हैं. पहला कारण है UBS initiated की तरफ से दी गई Buy रेटिंग. दूसरी वजह है जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट है. जेपी मॉर्गन की इस रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी इंस्टामार्ट भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में सबसे तेज खिलाड़ी बनकर उभरा है. इसने अपने कंपीटिटर जैसे ब्लिंकिट, जेप्टो, बीबी नाउ और फ्लिपकार्ट मिनट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि स्विगी की डिलीवरी का समय अन्य कंपीटिटर की तुलना में कम है. शीर्ष चार शहरों में इसने औसतन सिर्फ 8 मिनट में डिलीवरी की है.
तेजी से बढ़ता कारोबार
स्विगी की शुरुआत एक फूड डिलीवरी कंपनी के रूप में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसने अपने कारोबार का विस्तार किया है. अब यह क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में भी प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसके आईपीओ में कई बड़े सेलिब्रिटीज ने निवेश किया था.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories

बजाज ब्रोकिंग ने बताया- मई में कहां जाएगा निफ्टी, Zomato और KEI Industries शेयर दे सकते हैं अच्छा रिटर्न!

मई में इन 4 शेयर के भाव होने वाले हैं सस्ते, कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रखें नजर!

रेमंड के ये दो बिजनेस होंगे अलग, डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री
