टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयरों की जोरदार एंट्री, BSE पर 26% और NSE पर 28% की तेजी के साथ लिस्टिंग
Tata Motors CV Share Listing: टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ और टाटा मोटर्स डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 थी. 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 368 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर, 'टी' सिक्योरिटीज़ ग्रुप में टिकर सिंबल 'टीएमसीवीएल' के तहत कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे.
Tata Motors CV Share Listing: टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर सोमवार 12 नवंबर को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए. टाटा मोटर्स की नई अलग हुई कमर्शियल व्हीकल (CV) ब्रॉन्च के इक्विटी शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए. बीएसई की एक सूचना के अनुसार, प्राइस डिस्कवरी प्रोसेस को सुनिश्चित करने के लिए शेयर पहले 10 सत्रों तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेंगे.
कितने प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग?
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर एनएसई पर 335 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके 260.75 रुपये प्रति शेयर के इंप्लाइड वैल्यू से 28.48 फीसदी अधिक है. टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर बीएसई पर 330.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके पूर्व मूल्य 261.90 रुपये प्रति शेयर से 26.09 फीसदी अधिक है.
कब था रिकॉर्ड डेट?
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने विभाजित कमर्शियल व्हीकल व्यवसाय में शेयर प्राप्त करने के लिए निर्धारित शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की थी.
इसका अर्थ है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर थे, वे डीमर्जर योजना के लिए पात्र होंगे. विभाजन आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर से प्रभावी हो चुका है. डीमर्जर के बाद पैसैंजर व्हीकर ब्रॉन्च का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPVL) कर दिया गया.
क्यों हुआ कारोबार का बंटवारा?
पिछले साल अगस्त में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल डिविजन को दो अलग-अलग लिस्टेड संस्थाओं में बांटने की मंजूरी दे दी थी, ताकि व्यावसायिक फोकस को और मजबूत किया जा सके और भविष्य के ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाया जा सके. 1:1 रेश्यो में हुए इस डीमर्जर से दो प्रमुख संस्थाएं बनीं – टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV).
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर बुधवार सुबह मामूली बढ़त के साथ 409 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों का मर्जर बैंकिंग स्टॉक्स के लिए साबित होगा वरदान? इतिहास है गवाह… मिल रहे जोरदार रैली के संकेत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.