TATA Motors के लिए आज खास प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन, कंपनी का हो रहा डिमर्जर; 1 साल में 29% गिरे शेयर
टाटा मोटर्स का डिमर्जर मंगलवार, 14 अक्टूबर को शुरू हो रहा है. टाटा मोटर्स के डीमर्जर को सुचारू रूप से लागू करने के लिए NSE ने आज, यानी 14 अक्टूबर 2025 को एक विशेष प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन की घोषणा की है. यह सेशन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा. इस एक घंटे के दौरान निवेशक अपने शेयरों की स्थिति को एडजस्ट कर सकते हैं.
Tata Motors demerger: टाटा मोटर्स का डिमर्जर मंगलवार, 14 अक्टूबर को शुरू हो रहा है. यह कंपनी को दो हिस्सों में बांट देगा. एक कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक, बस जैसी चीजें) के लिए और दूसरा पैसेंजर व्हीकल्स (कार, इलेक्ट्रिक कार और जगुआर लैंड रोवर) के लिए. कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 29 फीसदी गिर चुके हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए आज एक खास प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. आइए विस्तार से पूरे मामले को समझते है.
आज होगा खास प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन
टाटा मोटर्स के डीमर्जर को सुचारू रूप से लागू करने के लिए NSE ने आज, यानी 14 अक्टूबर 2025 को एक विशेष प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन की घोषणा की है. यह सेशन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा. इस एक घंटे के दौरान निवेशक अपने शेयरों की स्थिति को एडजस्ट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप टाटा मोटर्स के शेयर रखते हैं, तो आप इस समय में अपने निवेश को व्यवस्थित कर सकते हैं ताकि डीमर्जर के बाद सब कुछ ठीक रहे.
डिमर्जर क्या है और कैसे होगा?
टाटा मोटर्स अपनी कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग कर रही है. यह नया हिस्सा टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) कहलाएगा. शेयरहोल्डर्स को 1:1 रेशियो मिलेगा. मतलब, अगर आपके पास एक टाटा मोटर्स का शेयर है, तो आपको TMLCV का एक फुल पेड-अप शेयर मिलेगा. रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर है. इस दिन तय होगा कि कौन से शेयरहोल्डर्स को नए शेयर मिलेंगे. अगले दिन, यानी 15 अक्टूबर से पुराने टाटा मोटर्स शेयर सिर्फ पैसेंजर बिजनेस के हो जाएंगे और कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा.
कंपनी ने 10 अक्टूबर को डिबेंचर होल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट रखा. ये नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) TMLCV में ट्रांसफर होंगे. सितंबर में मुंबई NCLT ने इस प्लान को मंजूरी दी. मार्च 2024 में बोर्ड ने डिमर्जर को अप्रूव किया. कमर्शियल बिजनेस TMLCV में जाएगा, जो लिस्टेड होगा. पैसेंजर बिजनेस (कारें, EV, JLR और इन्वेस्टमेंट्स) को मौजूदा लिस्टेड टाटा मोटर्स में मर्ज किया जाएगा. नाम बदलने के बाद दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां बनेंगी. पहला TML (कमर्शियल) और TMPV (पैसेंजर) है.
चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने क्या कहा?
Upstox के मुताबिक कंपनी की 80वीं इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट FY25 में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शेयरहोल्डर्स से कहा कि डिमर्जर प्लान ट्रैक पर है. यह दो लिस्टेड कंपनियां बनाएगा. कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स. उन्होंने कहा, “यह डिमर्जर ज्यादा स्ट्रैटेजिक क्लैरिटी और तेजी लाएगा. फोकस्ड एप्रोच से वैल्यू क्रिएशन होगी. कस्टमर्स को बेहतर अनुभव, एम्प्लॉयी को अच्छी जॉब्स और शेयरहोल्डर्स को लॉन्ग-टर्म रिटर्न्स मिलेंगे.” FY26 की शुरुआत में शेयरहोल्डर्स ने अप्रूवल दिया. यह H2 2025 में इफेक्टिव होगा. शेयरहोल्डर्स को दोनों नई कंपनियों में बराबर शेयर मिलेंगे.
मैनेजमेंट में बदलाव
29 सितंबर को कंपनी ने ऐलान किया कि गिरीश वाघ कमर्शियल व्हीकल इकाई और शैलेश चंद्रा पैसेंजर व्हीकल इकाई लीड करेंगे. कमर्शियल बिजनेस और इन्वेस्टमेंट्स एक कंपनी में और पैसेंजर (PV, EV, JLR) दूसरी में रहेंगे. रेगुलेटरी फाइलिंग में बोर्ड ने गिरीश वाघ को TMLCV के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर, MD और CEO अपॉइंट किया. शैलेश चंद्रा को 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2028 तक पैसेंजर इकाई में एडिशनल डायरेक्टर, MD और CEO बनाया गया. चंद्रा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के MD बने रहेंगे. पीबी बालाजी को JLR का ग्लोबल CEO बनाया गया और उन्हें PV व CV दोनों बोर्ड्स में डायरेक्टर अपॉइंट किया.
टाटा मोटर्स के शेयर की स्थिति
सोमवार को शेयर NIFTY50 में सबसे ज्यादा गिरे. 664 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 दिनों में 6.2 फीसदी गिरावट, साल भर में 11.38 फीसदी से ज्यादा. तीन महीने में 3 फीसदी नीचे, एक साल में 29 फीसदी डाउन. कंपनी का मार्केट कैप 2.44 लाख करोड़ रुपये है.
डेटा सोर्स: Groww
ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.