LG Electronics के शेयर निवेशकों के लिए बना लॉटरी का टिकट, पहले ही दिन 1 लॉट पर कराई ₹7000 से ज्यादा की कमाई
LG Electronics के शेयरों की 14 अटूबर को बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई. इसके शेयर बंपर प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जिससे पहले ही दिन निवेशकों की अच्छी कमाई हुई. इसका GMP पहले से ही अच्छी लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा था.
LG Electronics India IPO listing: टीवी, वॉशिंग मशीन समेत तमाम होम अप्लायंसेज बेचने वाली पॉपुलर कंपनी LG Electronics India IPO की आज शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. इसके शेयर NSE पर 50.01% प्रीमियम के साथ ₹1,710.10 पर लिस्ट हुआ. वहीं BSE पर ये 50.44% प्रीमियम के साथ अपने प्राइस बैंड 1140 रुपये के मुकाबले ₹1715 पर लिस्ट हुए. यानी पहले ही दिन एलजी के शेयरों ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया इस साल का सबसे बड़ा IPO, 11,607 करोड़ रुपये का ऑफर लेकर आया था. 11,607 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें साउथ कोरिया की पैरेंट कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंक अपने शेयर बेच रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1,080-1,140 रुपये तय किया गया था.
एक लॉट पर कितना मिला मुनाफा?
LG Electronics IPO में एक लॉट 13 शेयरों का था, जिसके लिए ₹14,820 का निवेश जरूरी था. चूंकि इसकी लिस्टिंग ₹1715 पर हुई है. इस लिहाज से निवेशकों को एक लॉट पर ₹7,475 का मुनाफा हुआ.
कंपनी की ताकत
LG की 949 सर्विस सेंटर्स और 12,590 इंजीनियर्स का नेटवर्क इसे कस्टमर फ्रेंडली बनाता है. इसके वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसका ROE 37%, ROCE 43% और 13% EBITDA मार्जिन दर्ज किया गया. इतना ही नहीं ये कंपनी कर्जमुक्त है. जिसकी वजह से निवेशकों का इस पर भरोसा है. इसके अलावा स्मार्ट होम्स और IoT ट्रेंड में इसकी पकड़ इसे फ्यूचर-रेडी बनाती है, जो लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का भरोसा देती है.